Move to Jagran APP

यहां पंचायत ने दस जूते मारकर निपटाया छेड़छाड़ का मामला, जानिए

छेड़छाड़ के मामले में पंचायत ने आरोपित को दस जूते मारने का फरमान सुनाया। भरी पंचायत में युवक को 10 जूते मारने के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Mon, 29 Apr 2019 08:44 PM (IST)
Hero Image
यहां पंचायत ने दस जूते मारकर निपटाया छेड़छाड़ का मामला, जानिए
लक्सर, जेएनएन। छात्रा के साथ छेड़छाड़ के मामले में पंचायत ने आरोपित को दस जूते मारने का फरमान सुनाया। भरी पंचायत में युवक को 10 जूते मारने के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। इसके बाद छात्रा के परिजनों ने पुलिस को दी गई शिकायत वापस लेकर पूरा मामला रफा-दफा कर दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में आपसी रजामंदी से सुलह हुई है।

पुलिस के मुताबिक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती लक्सर में कोचिंग लेती है। दो दिन पहले छात्रा लक्सर से कोचिंग के बाद गांव लौट रही थी। इसी दौरान खरंजा कुतुबपुर गांव निवासी एक युवक ने उसे रोका और छेड़छाड़ की। आरोप यह भी था कि उसने छात्रा को साइकिल से नीचे गिरा दिया। छात्रा किसी तरह उससे छूटकर भागी और घर जाकर परिजनों को जानकारी दी। उसके पिता ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके बाद आरोपित की तलाश शुरू की गई। 

दबाव पड़ने पर युवक पक्ष के लोग युवती के गांव पहुंचे और उसके परिजनों के सामने समझौते का प्रस्ताव रखा। युवती के परिजनों का कहना था कि आरोपित को सजा मिलनी चाहिए। जिस पर दोनों पक्षों के जिम्मेदार लोगों की पंचायत हुई। बताया गया कि करीब छह घंटों तक चली पंचायत में युवक को उसकी गलती के लिए दस जूते मारने का फरमान सुनाया गया। युवक को पंचायत में लाकर दस जूते मारे गए। युवक ने भविष्य में छात्रा के साथ छेड़छाड़ या कोई छींटाकशी न करने का वादा भी पंचायत में किया। जिसके बाद छात्रा के परिजनों ने अपनी शिकायत भी वापस ले ली।

क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना रहा कि छेड़छाड़ के मामले को पंचायत ने दस जूते मारकर रफा-दफा कर दिया। वहीं कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी का कहना कि दोनों पक्षों के बीच समझौता होने की जानकारी देते हुए युवती के परिजनों ने शिकायत वापस ली है। इस मामले में पंचायत होने या आरोपित को जूते मारने की जानकारी नहीं मिली है।

प्रधान को जानकारी ही नहीं

गांव में पंचायत होने और जूते मारने के मामले से प्रधान ने भी अनभिज्ञता जताई है। ग्राम प्रधान महाराज सिंह का कहना है कि मैं किसी काम से गांव से बाहर गया हुआ था। पंचायत होने और जूते मारने की जानकारी नहीं मिली है।

एसपी की संज्ञान में भी नहीं मामला

छेड़छाड़ के आरोपित युवक को जूते से मारने का मामला एसपी देहात के संज्ञान में भी नहीं है। एसपी देहात नवनीत भुल्लर का कहना है कि ऐसा मामला जानकारी में नहीं आया है। इस बारे में लक्सर कोतवाली पुलिस से जानकारी लेकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें: रुड़की में शादी का झांसा देकर रिसर्च फैलो से किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें: चौकीदार की दरिंदगी, छह साल की मासूम की हत्या; फिर किया दुष्कर्म

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।