सड़क दुर्घटना में पौड़ी से भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत घायल, एम्स ऋषिकेश में भर्ती
पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत की कार भीमगोड़ा पन्त दीप के पास सामने से आ रही कार से भिड़ंत हो गई। हादसे में वह घायल हो गए।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Sun, 10 Nov 2019 08:21 PM (IST)
हरिद्वार, जेएनएन। पौड़ी गढ़वाल सीट से सांसद तीरथ सिंह रावत रविवार सुबह सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। दिल्ली से पौड़ी लौटते वक्त हरिद्वार में उनका वाहन सामने से आ रही कार को बचाने के फेर में हाईवे पर पलट गया। हरिद्वार में प्राथमिक उपचार के बाद सांसद को ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है। डाक्टरों ने उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दूरभाष पर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
सांसद तीरथ ङ्क्षसह रावत की कार में चालक हरीश सिंह के साथ ही उनके निजी सचिव विजय सती सवार थे। पंतद्वीप पार्किंग के पास उनका वाहन सामने से तेज गति से आ रही कार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया। गनीमत रही कि उस वक्त कोई और वाहन वहां से नहीं गुजर रहा था। पुलिस ने वाहन के शीशे तोड़कर सांसद और उनके स्टाफ को कार से बाहर निकाल कर कनखल स्थित राम कृष्ण मिशन अस्पताल पहुंचाया। वहां डाक्टर मौजूद न होने पर घायलों को सिटी हॉस्पिटल लाया गया।
इस बीच हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद एसडीएम कुश्म चौहान और एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय भी वहां पहुंच गए। प्राथमिक उपचार के सांसद रावत व घायल सहयोगी स्टाफ कुछ देर आराम करने के लिए राज्य अतिथि गृह डामकोठी आ गए। यहां से तीनों को ऋषिकेश स्थित एम्स ले जाया गया।
एम्स में ट्रामा सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रो. कमर आजम व कन्सल्टेंट डॉ. अजय कुमार की देखरेख में उनका उपचार चल रहा है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ब्रह्मप्रकाश ने बताया कि सांसद का अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे कराया गया। उन्हें गर्दन, पीठ व बाएं कूल्हे में दर्द की शिकायत थी। यह भी पढ़ें: स्कूटी रपटने से एसजेए के बाहरवीं के छात्र की मौत Dehradun News
इसके मद्देनजर उनके विभिन्न परीक्षण कराए गए। इनमें स्थिति सामान्य पाई गई। एमएस डॉ. ब्रह्मप्रकाश के अनुसार उनके शरीर में कहीं कोई फ्रैक्चर नहीं है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने एम्स पहुंचकर उनका हाल जाना। यह भी पढ़ें: ट्रक से कुचलकर साध्वी की मौत, खड़े डंपर से स्कूटी टकराने से ढाबा संचालक की मौत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।