उत्तराखंड के तीन जिलों के 27 केंद्रों पर होगी पीसीएस जे परीक्षा
पीसीएस जे के पदों पर भर्ती के प्री परीक्षा एक सितंबर को हरिद्वार देहरादून और हल्द्वानी के कुल 27 केंद्रों पर कराई जाएगी।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 30 Aug 2019 09:57 AM (IST)
हरिद्वार, जेएनएन। उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिवीजन के पदों पर भर्ती के प्री परीक्षा एक सितंबर को हरिद्वार, देहरादून और हल्द्वानी के कुल 27 केंद्रों पर कराई जाएगी। कुल 28 पदों के लिए अभ्यर्थी इन केंद्रों पर प्रारंभिक परीक्षा देंगे।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक मोहम्मद नासिर ने बताया कि, उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) की प्री परीक्षा कुल 28 पदों के लिए होगी। इसमें 16 पद अनारक्षित, दो अनुसूचित जाति, सात ओबीसी और तीन पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए है। उन्होंने बताया प्री परीक्षा एक सितंबर रविवार को हरिद्वार में 13, हल्द्वानी में पांच और देहरादून में नौ केंद्रों पर होगी।यह भी पढ़ें: श्रीदेव सुमन विवि में इसी सत्र से पीएचडी, इतने अंकों से पास करनी होगी प्रवेश परीक्षा
हरिद्वार में जो परीक्षा केंद्र बने हैं उसमें डीएवी सेंटेंनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर कनखल, श्री गुरुराम राय पब्लिक स्कूल लक्सर रोड, अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल लक्सर रोड जगजीतपुर, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज भेल सेक्टर दो रानीपुर, ज्वालापुर इंटर कॉलेज ज्वालापुर निकट रेलवे स्टेशन ज्वालापुर, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर, बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल सेक्टर एक भेल रानीपुर, विद्या मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल सेक्टर पांच भेल रानीपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर तीन भेल रानीपुर, चिन्मय डिग्री कॉलेज भेल रानीपुर और रामानंद इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट एनएच 58 हरिद्वार-रुड़की रोड और लोकसेवा आयोग परिसर का परीक्षा भवन शामिल है।
यह भी पढ़ें: सीबीएसई ने प्राइवेट परीक्षार्थियों के लिए जारी किए ऑनलाइन फार्म
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।