शिक्षानगरी में रिश्तों को तार-तार कर देने वाली घटनाएं, संपत्ति के लिए बेटा… कर्ज माफी के लिए पति ही कर रहा संगीन अपराध
Roorkee Crime News शिक्षानगरी में आए दिन हो रहे इस तरह के अपराध से लोग भी चर्चा कर रहे हैं जब गुनाहगार घर के अंदर हैं तो रक्षा कौन करेगा। छोटी सी बात इतनी नागवार गुजर रही है कि बेटा बाप का कत्ल करवा दे रहा है तो पति कर्ज माफी के लिए सात फेरों की कस्म को भूलाकर पत्नी को मौत के घाट उतार दे रहा है।
रमन त्यागी, रुड़की। Uttarakhand Crime News: घर में छिपे गुनाहगार रिश्तों का कत्ल करने से भी बाज नहीं आ रहे है। छोटी सी बात इतनी नागवार गुजर रही है कि बेटा बाप का कत्ल करवा दे रहा है तो पति कर्ज माफी के लिए सात फेरों की कस्म को भूलाकर पत्नी को मौत के घाट उतार दे रहा है।
प्रेमी से मिलने की चाहत में बहू मां जैसी सास को ठिकाने लगाने के लिए उसका गला दबा दे रही है। शिक्षानगरी में आए दिन हो रहे इस तरह के अपराध से लोग भी चर्चा कर रहे हैं जब गुनाहगार घर के अंदर हैं तो रक्षा कौन करेगा।
बहू ने कर डाली सास की हत्या
रुड़की शहर से करीब आठ किमी दूर अकबरपुर फाजिलपुर गांव है। यहां की सावित्रीदेवी पांच साल पहले अपने बेटे सोनू की लक्ष्मी से इस उम्मीद के साथ शादी कर लाई थी कि बहू लक्ष्मी आएगी तो घर में सुख-समृद्धि होगी। बेटे की गृहस्थी की गाड़ी ठीक से चलने लगेगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
जोनी के प्यार में पागल हो चुकी बहू अक्सर सास के सामने पति से लड़ाई झगड़ा करती और अंत में प्रेमी के साथ मिलकर सास को ठिकाने लगा दिया। रुड़की का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले 27 दिसंबर 2023 की रात को पनियाला रोड निवासी पेट्रोल पंप मालिक जोगेन्द्र की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई।
संपत्ति की लालच में बेटे ने की बाप की हत्या
करीब डेढ़ माह बाद पुलिस ने मामले में उसके बेटे एवं चार शूटर को गिरफ्तार किया तो जो बात सामने आई वह बेहद चौंकाने वाली थी। ऐशो आराम की जिदंगी जी रहे बेटे ने संपत्ति के लालल में बाप को ठिकाने लगा दिया। बाप ने गलत संगत में बैठने से रोका तो उसकी हत्या कर दी गई। वहीं लंढौरा में पति ने पत्नी के चरित्र पर सवालिया निशान उठाते हुए उसको करंट लगाकर मौत के घाट उतार दिया।
कर्जमाफी के लिए पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
वहीं 8 फरवरी को हुए मनीषा हत्याकांड में पति ने बैंक के 44 लाख के कर्ज से माफी के लिए पत्नी को अत्यधिक शराब पिलाकर गंगनहर में डूबोकर मार डाला। इतना ही नहीं 12 फरवरी को कलियर में दोस्ती पर एक दूसरे पर जान छिड़कने वाले दोस्त ने जब साथी की प्रेमिका का प्रपोज किया तो उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई।
हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के अनुसार, इस तरह के मामलों में पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती है। जब हत्यारे के घर के हो या घर के अंदर छिपे हों तब गुनाहगार को पकड़ना मुश्किल है। यह समाज की एक विकृत्ति है। हाल के दिनों में कुछ इस तरह के मामले बढ़े हैं।
यह भी पढ़ें-
Uttarakhand Crime News: बहू ने गला दबाकर कर दी थी सास की हत्या, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश!
Uttarakhand Road Accident: उत्तराखंड में बड़ा हादसा, गहरी खाई में गिरी कार; छह लोगों की दर्दनाक मौत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।