बारिश से शहर पानी-पानी, निचले इलाकों में जलभराव से दिक्कतें
जागरण संवाददाता हरिद्वार बीते तीन चार रोज से गर्मी और उमस ने हाल बेहाल कर दिया था। बारि
By JagranEdited By: Updated: Sun, 04 Aug 2019 06:35 AM (IST)
जागरण संवाददाता, हरिद्वार: बीते तीन चार रोज से गर्मी और उमस ने हाल बेहाल कर दिया था। बारिश की राह देख रहे धर्मनगरी के लोगों को शुक्रवार दोपहर थोड़ी देर के लिए हुई बारिश से जहां फौरी राहत मिली वहीं शनिवार अलसुबह से दोपहर तक रुक-रुक कर हुई बारिश राहत के साथ आफत भी बनकर आई। शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया। चंद्राचार्य चौक, भगतसिंह चौक के अलावा इससे सटी कॉलोनियों में पानी भरने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि चंद्रचार्य चौक पर पंपसेट के जरिए पानी निकाल यातायात सुचारू किया गया।
धर्मनगरी के वाशिदें बीते कुछ दिनों से गर्मी और उमस से बेहाल थे। हालांकि शुक्रवार दोपहर हल्की बारिश से थोड़ी राहत रही, लेकिन शनिवार तड़के करीब चार बजे शुरू हुई झमाझम बारिश करीब बारह घंटे रुक-रुक कर होती रही। इससे शहर और आसपास क्षेत्रों के निचले इलाकों में पानी भर गया। सड़कों पर मलबा फैलने से नाले नालियों की सफाई का नगर निगम का दावा पूरी तरह धराशायी हो गया। बारिश में चंद्राचार्य चौक, भगतसिंह चौक आदि में पानी भरने से लोगों को परेशानी हुई। चौक बाजार, डाट मोहल्ला, घास मंडी, पुरानी अनाज मंडी, लोधा मंडी, नील खुदाना, पांवधोई, ज्वालापुर कोतवाली रोड आदि स्थानों पर जलभराव से दिक्कतें रही। घंटों बाद पानी निकलने से व्यवस्था पटरी पर आई। चंद्राचार्य चौक और भगतसिंह चौक पर घुटनों पानी भरने से पुल के नीचे से गुजर रहे वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। दो पहिया वाहनों के साइलेंसर आदि में पानी चले जाने से गाड़ी बंद होने से उन्हें धक्के मारकर बाहर निकालना पड़ा। बारिश के चलते स्कूल, कॉलेजों में भी छात्रों की उपस्थिति कम रही। नगर निगम अनुभागों में टपका पानी हरिद्वार: भारी बारिश के चलते नगर निगम के विभिन्न अनुभागों की छतें टपकती रही। इससे कर्मियों को कामकाज में दिक्कतें आई। सहायक नगर आयुक्त संजय कुमार के कार्यालय के साथ कर अनुभाग की छतें टपकती रहीं। बताते चलें कि नगर निगम का भवन अंग्रेजों के जमाने का है। बीते साल मरम्मत आदि पर लाखों खर्च करने के बाद भी छतें टपकने की शिकायत आईं। हाईवे के गड्ढों में भरा पानी हरिद्वार: बारिश में हाईवे के गड्ढों में पानी भरने से वाहनों की रफ्तार धीमी रही। दुर्घटना की आशंका भी बनी रही। बताते चलें कि कांवड़ मेले के दौरान सिंहद्वार आदि स्थानों पर हाईवे के गड्ढे भरने के नाम पर खानापूर्ति की गई थी। बिजली गुल रहने से परेशानी
हरिद्वार: बारिश शुरू होते ही शहर से सटे ग्रामीण इलाकों की बिजली गायब कर दी गई। जमालपुर कलां आदि में करीब पांच घंटे बाद आपूर्ति बहाल हई। इससे लोगों को थोड़ी दिक्कतें आई। हालांकि बारिश से गर्मी और उमस से खासी राहत रही।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।