Move to Jagran APP

शवों के टुकड़े फ्रिज में... नाबालिग लड़की ने पिता और नौ साल के भाई को दी दर्दनाक मौत, हरिद्वार से गिरफ्तार

जबलपुर मध्य प्रदेश में अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पिता और नौ साल के भाई की हत्या कर उनके शवों के टुकड़े फ्रिज में भरकर फरार होने वाली नाबालिग लड़की को हरिद्वार में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि प्रेमी मुकुल सिंह पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा। जबलपुर के सिविल लाइन्स स्थित रेलवे की मिलेनियम कॉलोनी में खौफनाक हत्याकांड हुआ था।

By Jagran News Edited By: Aysha Sheikh Updated: Wed, 29 May 2024 01:43 PM (IST)
Hero Image
नाबालिग लड़की ने पिता और नौ साल के भाई की दी दर्दनाक मौत, हरिद्वार से गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। जबलपुर मध्य प्रदेश में अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पिता और नौ साल के भाई की हत्या कर उनके शवों के टुकड़े फ्रिज में भरकर फरार होने वाली नाबालिग लड़की को हरिद्वार में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि प्रेमी मुकुल सिंह पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि 14-15 मार्च की रात जबलपुर के सिविल लाइन्स स्थित रेलवे की मिलेनियम कॉलोनी में खौफनाक हत्याकांड हुआ था।

कॉलोनी के 363-3 ब्लॉक में जबलपुर रेल मंडल में हेड क्लर्क 52 साल के राजकुमार विश्वकर्मा और उनके 9 साल के बेटे तनिष्क की निर्मम तरीके से हत्या हुई थी. आरोप है कि दोनों की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उनकी बेटी और उसके दोस्त मुकुल सिंह ने की थी. मुकुल ने पिता के शव को पन्नी में बांधकर किचन में फेंक दिया था। जबकि, भाई के शव को कपड़े में बांधकर फ्रिज में बुरी तरह से ठूंस दिया था।

पुलिस ने खंगाला सीसीटीवी फुटेज

मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज देखा तो यहां रहने वाले सेफ्टी ओएस राजपाल सिंह का बेटा मुकुल सिंह अपनी स्कूटर से मृतक की नाबालिग बेटी के साथ दोपहर करीब 12:23 बजे कॉलोनी से निकलता हुआ नजर आया था।

एसएसपी ने बताया कि 17 साल की नाबालिग बेटी और उसके प्रेमी की तलाश में जबलपुर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी बीच पुलिस को हरिद्वार में लोकेशन मिली। लड़की महिला अस्पताल गई थी। जहां सीसीटीवी फुटेज में आ गई। इसके बाद पुलिस ने लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि फरार हुए प्रेमी की तलाश जारी है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।