Pilot Baba Successor: ब्रह्मलीन स्वामी पायलट बाबा के उत्तराधिकारी की घोषणा, जापान निवासी शिष्या संभालेंगी पदभार
Pilot Baba Successor श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े वरिष्ठ महामण्डलेश्वर ब्रह्मलीन स्वामी पायलट बाबा के उत्तराधिकारी की घोषणा कर दी गई है। कनखल स्थित पायलट बाबा आश्रम में शुक्रवार को इस आशय की घोषणा जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने की। जिसके बाद अब तमाम तरह की चर्चाओं पर विराम लग गया है। वहीं उनकी दो अन्य शिष्याओं को महामंत्री बनाया गया है।
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Pilot Baba Successor: श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े वरिष्ठ महामण्डलेश्वर ब्रह्मलीन स्वामी पायलट बाबा के उत्तराधिकारी की घोषणा कर दी गई है।
पायलट बाबा की जापान निवासी शिष्या योगमाता साध्वी कैवल्या देवी (केको आईकोवा) को उनका उत्तराधिकारी घोषित किया गया है। उन्हें पायलट बाबा आश्रम ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि उनकी दो अन्य शिष्याओं महामंडलेश्वर साध्वी चेतनानंद गिरि तथा साध्वी श्रद्धा गिरि को महामंत्री बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- जल्द दूसरे पैदल मार्ग से Kedarnath Dham जा सकेंगे तीर्थयात्री, 2013 की आपदा में इसी ने बचाई थी हजारों जान
कनखल स्थित पायलट बाबा आश्रम में शुक्रवार को इस आशय की घोषणा जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने की। इस मौके पर बड़ी संख्या में पायलट बाबा आश्रम ट्रस्ट, श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा तथा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद से संबंधित संत श्रीमहंत, महंत और महामंडलेश्वर उपस्थित थे।
श्रीमहंत हरिगिरि की इस घोषणा के बाद पायलट बाबा के उत्तराधिकारी को लेकर लगाई जा रही तमाम अटकलों पर विराम लग गया है।
यह भी पढ़ें- धामी सरकार ने आपदा राहत-शहरी विकास को खोली पोटली, सदन में 5 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।