Move to Jagran APP

टमाटर की आड़ में चला रहा था नशे का कारोबार, ऐसे आया पकड़ में

टमाटर की आड़ में नशा बेचने का कारोबार कर रहे एक आढ़ती को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आढ़ती काफी लंबे समय से मादक पदार्थों की बिक्री में संलिप्त था।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sun, 15 Sep 2019 08:44 PM (IST)
Hero Image
टमाटर की आड़ में चला रहा था नशे का कारोबार, ऐसे आया पकड़ में
रुड़की, जेएनएन। मंडी में स्थित दुकान से टमाटर की आड़ में नशा बेचने का कारोबार कर रहे एक आढ़ती को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आढ़ती काफी लंबे समय से मादक पदार्थों की बिक्री में संलिप्त था। पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है।

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर डांडी गांव निवासी अनीश अहमद रामपुर स्थित नवीन मंडी में टमाटर का थोक विक्रेता है। मंडी में उसकी दुकान है। अनीश अहमद काफी समय से टमाटर बेचने की आड़ में नशे का कारोबार का रहा था। इसी बीच पुलिस को भी इसकी भनक लग गई। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने इस सूचना पर शनिवार की रात मंडी में अनीश अहमद की दुकान पर छापा मारा। पुलिस की कार्रवाई से मंडी में हड़कंप मच गया। आसपास के आढ़ती भी अनीश की दुकान पर छापा लगने से सकते में आ गए। दुकानदारों की मौके पर भीड़ लग गई। 

पुलिस ने दुकान की तलाशी ली तो दुकान के अंदर छिपा कर रखी गई 5.47 स्मैक, 202 ग्राम चरस, 26 सौ रुपये की नकदी बरामद की। इसके साथ ही दुकान से एक इलेक्ट्रानिक्स तराजू भी बरामद किया है। पुलिस ने आढ़ती अनीश अहमद को गिरफ्तार कर लिया। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि इस आढ़ती पर मुकदमा दर्ज कर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वह यह खेप कहां से लेकर आया था। पुलिस इससे जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें: चेकिंग के दौरान दस ग्राम स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार Dehradun News

मंगलौर में भी सवा सात सौ ग्राम चरस के साथ पकड़ा

मंगलौर पुलिस ने एक आरोपित को सवा सात सौ ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। मंगलौर पुलिस ने बताया कि मोहल्ला पठानपुरा में स्मैक बेचे जाने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नावेद निवासी मोहल्ला किला, कोतवाली मंगलौर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से सवा सात सौ ग्राम स्मैक और इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद हुई है। आरोपित पर मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: स्मैक के साथ दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार Dehradun News

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।