फेसबुक पर हुई मुलाकात, पांच माह के प्यार के बाद प्रेमी पहुंचा हवालात; जानिए पूरा मामला
रुड़की में फोन पर छात्रा को परेशान करना पूर्व प्रेमी को भारी पड़ गया। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने युवक को हवालात में डाल दिया।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Fri, 06 Sep 2019 02:27 PM (IST)
रुड़की, जेएनएन। हरिद्वार जिले के रुड़की में फोन पर छात्रा को परेशान करना पूर्व प्रेमी को भारी पड़ गया। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने युवक को हवालात में डाल दिया। बाद में माफी मांगने और फिर से परेशान न करने की शर्त पर ही मामला निपट सका।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी युवती शहर के एक कॉलेज में एमए की छात्रा है। करीब पांच माह पहले छात्रा की मुलाकात फेसबुक पर मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मुंडेट गांव निवासी युवक से हुई थी। कुछ दिन बाद दोनों एक-दूसरे पर फोन से बात करने लगे। इसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार तक पहुंच गई। इसी बीच छात्रा के परिजनों को इसकी भनक लग गई। जिस पर छात्रा के परिजनों ने उसे रिश्ता तोड़ने के लिए कहा। परिजनों के दबाव के चलते छात्रा ने प्रेमी से बात करनी बंद कर दी। इसके बाद से युवक उसे फोन और मैसेज करने लगा। लगातार फोन कर वह बात करने के लिए छात्रा पर दबाव बनाने लगा। मामला जब हद से ज्यादा पहुंचा तो छात्रा ने अपने परिजनों को मामले से अवगत कराया। जिसके बाद छात्रा के परिजन कोतवाली गंगनहर पहुंचे। छात्रा के परिजनों ने युवक की शिकायत पुलिस से की।
यह भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, सोशल साइट पर डाली अश्लील फोटो; बाप-बेटे पर मुकदमा
कोतवाली में भी युवक का फोन आने लगा। जिस पर पुलिस ने युवक को कोतवाली बुला लिया। युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह पांच माह से उसे प्यार करता है। कैसे उसकी प्रेमिका उससे रिश्ता तोड़ सकती है। यह सुनकर पुलिस ने उसे हवालात का रास्ता दिखाया। जिसके बाद उसके सिर से प्यार का भूत उतर गया। युवक ने भविष्य में छात्रा को परेशान न करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।