Move to Jagran APP

पुलिस के हत्थे चढ़े तीन स्मैक तस्कर, 12 ग्राम से ज्यादा स्मैक बरामद

हरिद्वार में पुलिस ने तीन स्मैक तस्करों को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। आरोपितों के पास से 12 ग्राम से ज्यादा स्मैक बरामद की गई है।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sun, 17 Mar 2019 12:17 PM (IST)
Hero Image
पुलिस के हत्थे चढ़े तीन स्मैक तस्कर, 12 ग्राम से ज्यादा स्मैक बरामद
हरिद्वार, जेएनएन। कोतवाली की पुलिस टीमों ने अलग-अलग जगहों से तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया। तीनों के कब्जे से स्मैक भी बरामद हुई। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूड़ी के निर्देश पर पुलिस ने इन दिनों नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है। शनिवार की रात ज्वालापुर कोतवाल मनोज कुमार मेनवाल को मुखबिर से स्मैक तस्करी की सूचना मिली। जिस पर दो पुलिस टीमों का गठन कर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गई। 

टीम ने सलीम उर्फ गुलाम पुत्र युनुस निवासी कस्साबान पीठ बाजार को 7.37 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरी टीम ने अफजाल उर्फ विक्की पुत्र इस्लाम निवासी पांवधोई ईदगाह रोड को 5.95 ग्राम स्मैक के साथ दबोच लिया। दोनों के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।

 वहीं शहर कोतवाली की मायापुर पुलिस चौकी प्रभारी गिरीश कुमार की टीम ने भी एक स्मैक तस्कर मुकेश रोहिल्ला पुत्र ओम प्रकाश निवासी मोहल्ला लक्कड़हारान ज्वालापुर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 21 ग्राम स्मैक मिली। शहर कोतवाल प्रवीन सिंह कोश्यारी ने बताया कि तस्कर बरेली से स्मैक खरीदकर लाता था और हरिद्वार में फुटकर के रूप में बेचता था।

यह भी पढ़ें: दस पेटी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, कार को किया सीज

यह भी पढ़ें: जहरीली शराब कांड में चौकी प्रभारी और पटवारी को किया सस्पेंड

यह भी पढ़ें: शंकरपुर में अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन लोग गिरफ्तार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।