Move to Jagran APP

कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि के इशारे पर मारी थी बंदी रक्षक को गोली, शूटर समेत दो गिरफ्तार

पुरसाड़ी जेल में बंद कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि के इशारे पर ही उप कारागार के बंदी रक्षक को गोली मारी गई थी।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Thu, 05 Sep 2019 09:04 AM (IST)
Hero Image
कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि के इशारे पर मारी थी बंदी रक्षक को गोली, शूटर समेत दो गिरफ्तार
रुड़की, जेएनएन। चमोली की पुरसाड़ी जेल में बंद कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि के इशारे पर ही उप कारागार के बंदी रक्षक को गोली मारी गई थी। पुलिस के हत्थे चढ़े शूटर समेत दोनों बदमाशों ने इस बात का खुलासा किया। जेल में वाल्मीकि की तलाशी लेने और उसके शूटर की पिटाई से नाराज होकर इस हमले का तानाबाना बुना गया था। इनके कब्जे से तमंचे और कारतूस मिले हैं। बंदीरक्षक को गोली मारने वाला शूटर परिचालक पर गोली चलाने के मामले में भी फरार चल रहा है। पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है।

गंगनहर कोतवाली में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसएसपी डी. सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि 17 अगस्त को उप कारागार के बंदीरक्षक प्रमेश चौहान को शाम को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी थी। घटना उस समय हुई थी, जब बंदीरक्षक अस्पताल जा रहे थे। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह और सीपीयू प्रभारी रविंद्र कुमार की टीम शूटरों की तलाश में लगी थी। 

एसएसपी ने बताया कि बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि उप कारागार के पास दो संदिग्ध देखे गए हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को धर दबोचा। इनके कब्जे से दो तमंचे, कारतूस, चार मोबाइल मिले। बदमाशों ने बताया कि उन्होंने ने ही चमोली की पुरसाड़ी जेल में बंद प्रवीण वाल्मीकि के इशारे पर बंदीरक्षक को गोली मारी थी। वाल्मीकि ने फोन करके घटना को अंजाम देने को कहा था। साबिर ने बंदीरक्षक को गोली मारी थी, जबकि सद्दाम बाइक चला रहा था। पकड़े गए आरोपित का नाम साबिर निवासी अहबावनगर, थाना रानीपुर, हरिद्वार और सद्दाम निवासी किरतपुर, जिला बिजनौर, उप्र है। एसएसपी ने बताया कि 15 जुलाई को नंद विहार कॉलोनी में उप्र के परिचालक सुभाष कुमार को साबिर ने ही गोली चलाई थी। यह हमला भी वाल्मीकि के इशारे पर रंगदारी नहीं देने पर किया गया था। इस मामले में साबिर फरार था। 

शूटरों ने बताया कि जेल में बंदीरक्षक प्रमेश चौहान ने वाल्मीकि की तलाशी ली थी। इस बात से वह नाराज था। साथ ही साबिर की भी जेल में पिटाई की थी। इस बात का बदला लेने के लिए यह हमला किया गया था। पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस टीम को पांच हजार और एसएसपी ने ढाई हजार इनाम की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें: कैदी ने नींद से जगाने पर बंदी रक्षक को पीटा, वर्दी फाड़ी 

हथियार उपलब्ध कराने वालों पर मुकदमा

प्रवीण वाल्मीकि के दोनों गुर्गों को हथियार उपलब्ध कराने वालों की भी पुलिस ने धरपकड़ शुरू की है। एसएसपी ने बताया कि साबिर और सद्दाम को आरिफ और दानिश निवासी सलेमपुर, थाना रानीपुर, हरिद्वार ने हथियार उपलब्ध कराए थे। इनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। 

साबिर पर दर्ज हैं 15 मुकदमे

पुलिस के हत्थे चढ़े कुख्यात के शूटर साबिर पर रंगदारी, जानलेवा हमला और एनडीपीएस समेत जिले के विभिन्न थानों में करीब 15 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा भी रानीपुर कोतवाली में दर्ज है। वहीं सद्दाम के खिलाफ भी चोरी और आम्र्स एक्ट के करीब तीन मुकदमे दर्ज हैं। सद्दाम चोरी के मामले में लखनऊ में भी पकड़ा जा चुका है।

यह भी पढ़ें: पंजाब के कैदी ने सात बंदी रक्षकों पर कराया मुकदमा, जानिए क्या है पूरा मामला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।