डाक कांवड़ को लेकर अभी से तैयारियों में जुटी पुलिस, अतिरिक्त फोर्स की तैनाती; ड्रोन से की जा रही निगरानी
भगवान शिव के पावन महीने सावन में लगातार शिवभक्त शिवालय पहुंच रहे हैं। वाराणसी से लेकर देवभूमि उत्तराखंड तक शिव के भक्त कंधों पर कांवड़ लेकर निकलते हैं। उनकी सुविधाओं के लिए प्रशासन भी कोई कसर नहीं छोड़ती। डाक कांवड़ यात्रियों के बड़ी संख्या में आने की संभावना में पहले से ही तैयार है। ड्रोन से लैस दस्तों को भी अब ड्यूटी पर उतार दिया गया है।
आठ मोबाइल टीम तैनात
यह भी पढ़ें- सड़क किनारे झोपड़ी से आ रही थी मांस पकाने की गंध, कांवड़ियों का फूटा गुस्सा; जमकर किया हंगामा
डाक कांवड़ के मद्देनजर अधिकारियों की ओर से इमलीखेड़ा मार्ग, मंडावर व काली नदी चेकपोस्ट पर भी पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है। यहां पर पीएसी की तैनाती की गई है। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि सभी को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने को कहा गया है।
पुलिस की ओर से सभी लोगों से अपील की गई है कि अगले तीन दिन डाक कांवड़ का जोर रहेगा। इसलिए आमजन कांवड़ मार्गों पर आने से परहेज करें।
दरअसल डाक कांवड़ के दौरान वाहनों की रफ्तार अधिक होती है, जिसकी वजह से हादसे होते हैं। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि विभिन्न माध्यम से इस संबंध में आम जन को जागरूक किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-
केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों की बढ़ीं मुश्किलें, मंदाकिनी नदी पर बने पुल का बेसमेंट क्षतिग्रस्त; बदला Route
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।