Move to Jagran APP

डाक कांवड़ को लेकर अभी से तैयारियों में जुटी पुलिस, अतिरिक्त फोर्स की तैनाती; ड्रोन से की जा रही निगरानी

भगवान शिव के पावन महीने सावन में लगातार शिवभक्त शिवालय पहुंच रहे हैं। वाराणसी से लेकर देवभूमि उत्तराखंड तक शिव के भक्त कंधों पर कांवड़ लेकर निकलते हैं। उनकी सुविधाओं के लिए प्रशासन भी कोई कसर नहीं छोड़ती। डाक कांवड़ यात्रियों के बड़ी संख्या में आने की संभावना में पहले से ही तैयार है। ड्रोन से लैस दस्तों को भी अब ड्यूटी पर उतार दिया गया है।

By Raman kumar Edited By: Riya Pandey Updated: Tue, 30 Jul 2024 07:26 PM (IST)
Hero Image
डाक कांवड़ को लेकर चाक-चौबंद में लगी पुलिस
जागरण संवाददाता, रुड़की। डाक कांवड़ यात्रियों के बड़ी संख्या में आने और पिछले वर्ष के खराब अनुभव से सबक लेते हुए पुलिस अभी से तैयारियों में जुट गई है।

कोर कॉलेज से लेकर नारसन बार्डर तक आठ मोबाइल टीम तैनात की गई हैं, जो कांवड़ मार्ग पर किसी भी प्रकार के अवरुद्ध को हटाने का काम करेगी। इसके अलावा ड्रोन से लैस दस्तों को भी अब ड्यूटी पर उतार दिया गया है।

पिछले वर्ष कांवड़ मेले के दौरान रुड़की बाईपास पर जाम लगा था। जाम में फंसे सैंकड़ों कांवड़ यात्री अपने वाहनों को बीच सड़क पर ही छोड़कर गंतव्य की ओर बढ़ गए थे। जो जहां फंस गया, वह फंसा ही रह गया। पिछले साल के कड़वे अनुभव को देखते हुए इस बार पुलिस ने डाक कांवड़ को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।

आठ मोबाइल टीम तैनात

पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि इस बार डाक कांवड़ में जाम की समस्या से निपटने को पुलिस ने सभी तैयारी कर ली है। कोर कालेज से लेकर नारसन बार्डर तक आठ मोबाइल टीम को तैनात किया गया है। प्रत्येक टीम में एक दारोगा को प्रभारी बनाया गया है। कम से कम छह पुलिसकर्मी एक टीम में तैनात किए गए हैं। प्रत्येक टीम को जिम्मेदारी दी गई है कि वह हाईवे पर वाहनों को खड़ा नहीं होने देगी।

इसके अलावा कांवड़ पटरी से भी कुछ ड्यूटी को हटाकर बाईपास पर भेजा जा रहा है। वहीं, मंगलवार से राजमार्ग पर ड्रोन से लैस पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। यह दस्ता अब दो अगस्त तक तैनात रहेगा।

यह भी पढ़ें- सड़क किनारे झोपड़ी से आ रही थी मांस पकाने की गंध, कांवड़ियों का फूटा गुस्सा; जमकर किया हंगामा

इमलीखेड़ा मार्ग पर भी बढ़ाए पुलिसकर्मी 

डाक कांवड़ के मद्देनजर अधिकारियों की ओर से इमलीखेड़ा मार्ग, मंडावर व काली नदी चेकपोस्ट पर भी पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है। यहां पर पीएसी की तैनाती की गई है। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि सभी को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने को कहा गया है।

बेवजह कांवड़ मार्गों पर न आए आमजन

पुलिस की ओर से सभी लोगों से अपील की गई है कि अगले तीन दिन डाक कांवड़ का जोर रहेगा। इसलिए आमजन कांवड़ मार्गों पर आने से परहेज करें।

दरअसल डाक कांवड़ के दौरान वाहनों की रफ्तार अधिक होती है, जिसकी वजह से हादसे होते हैं। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि विभिन्न माध्यम से इस संबंध में आम जन को जागरूक किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-  केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों की बढ़ीं मुश्किलें, मंदाकिनी नदी पर बने पुल का बेसमेंट क्षतिग्रस्त; बदला Route

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।