Move to Jagran APP

महिला की संदिग्ध मौत पर पुलिस ने शव कब्जे में लिया, ससुराल वालों ने बताया आत्महत्या

झबरेड़ा के पाडली गेंदा गांव में एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। सुबह तीन बजे ससुराल पक्ष के लोग शव दफनाने की तैयारी में थे। इससे पहले ही पुलिस ने शव को कब्जे मेंं लिया।

By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Updated: Tue, 05 May 2020 10:35 AM (IST)
Hero Image
महिला की संदिग्ध मौत पर पुलिस ने शव कब्जे में लिया, ससुराल वालों ने बताया आत्महत्या
रुड़की, जेएनएन। झबरेड़ा क्षेत्र के पाडली गेंदा गांव में एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। सुबह तीन बजे ससुराल पक्ष के लोग शव दफनाने की तैयारी में थे। इससे पहले ही पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। वहीं, ससुराल पक्ष के लोग इसे आत्महत्या का मामला बता रहे हैं। इस मामले में अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली है।

झबरेड़ा थाना क्षेत्र के पाडली गेंदा गांव निवासी एक ग्रामीण की रियासत की गांव में घर के बाहर ही परचून की दुकान है। परचून की दुकान का रास्ता अंदर से घर में भी खुलता है। तड़के सुबह करीब तीन बजे कोटवाल निवासी एक व्यक्ति ने इकबालपुर चौकी प्रभारी सुनील रमोला को फोन पर सूचना दी कि पाडली गेंदा गांव में उसकी रिश्तेदार रईशा की ससुराल है। ग्रामीण ने बताया कि महिला की संदिग्ध हालत में रात करीब दो बजे मौत हुई है।

हत्या की भी आशंका जताते हुए बताया कि ससुराल पक्ष के लोग किसी को सूचना दिए बिना ही शव को दफनाने की तैयारी में है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लिया। पुलिस ने पूछताछ की तो ससुराल पक्ष ने बताया कि महिला ने किसी बात से नाराज होकर दुकान के अंदर फांसी लगाई है।

उन्होंने बताया कि उन्होंने शव को फंदे से उतार लिया था। पुलिस ने जब फंदा लगाने वाली रस्सी मांगी तो ससुराल पक्ष के लोग रस्सी नहीं दे सके। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। थाना प्रभारी रविंद्र शाह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह सामने आएगी।

सुरक्षाकर्मी की संदिग्ध मौत

मक्खनपुर गांव में एक सुरक्षाकर्मी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लिया है। पुलिस के मुताबिक नीरज कुमार ग्राम मुरव्वा चौक, जिला उन्नाव, उप्र का मूल निवासी था। नीरज क्षेत्र की एक दवा कंपनी में सुरक्षाकर्मी था। 

वह मक्खनपुर में किराये के मकान में रहता था। देर रात को सुरक्षाकर्मी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। देर रात को उसका शव मक्खनपुर गांव के पास सड़क पर पड़ा देख किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बताया कि नीरज की तबीयत खराब थी। उसने रात को देहरादून में नौकरी करने वाले अपने चाचा को भी तबीयत खराब होने की जानकारी दी थी।

यह भी पढ़ें: हरिद्वार में पंजाब के पेंटर ने पांचवीं मंजिल से कूदकर जान दी, युवक ने लगाई फांसी

ई-रिक्शा चालक को जमकर पीटा, हंगामा

आदर्शनगर में ई-रिक्शा चालक को कुछ लोगों ने जमकर पीटा। ई-रिक्शा चालक ने किसी तरह से घर में घुसकर जान बचाई तो हमलावरों ने घर का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया। पुलिस को मामले की तहरीर दी गई है। घटनाक्रम के मुताबिक रुड़की के सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के आदर्शनगर निवासी सोनू शर्मा एक फैक्ट्री में कर्मचारी था। दो माह पहले फैक्ट्री में काम करते समय उसकी अंगुली में चोट लग गई थी।

यह भी पढ़ें: नवविवाहिता आत्महत्या मामले में नया मोड़, नाबालिग निकली विवाहिता; पुलिस पर गंभीर आरोप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।