घर में पार्टी रख लगभग बीस लोगों को बुलाया, लॉकडाउन के उल्लंघन में मुकदमा दर्ज
भगवानपुर में एक शख्स ने अपने घर में रोजा इफ्तार पार्टी रखी थी जिसमें बीस लौग मौजूद थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक सभी आरोपित मौके से फरार हो गए।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sat, 09 May 2020 05:40 PM (IST)
भगवानपुर(हरिद्वार), जेएनएन। हरिद्वार जिले के भगवानपुर में एक शख्स ने अपने घर में रोजा इफ्तार पार्टी रखी थी, जिसमें बीस लौग मौजूद थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन में मुकदमा दर्ज किया है।
हरिद्वार जिले में भगवानपुर के काले गांव में शुक्रवार की देर शाम तोकीन और अमजद ने अपने घर पर रोजा इफ्तार पार्टी रखी हुई थी। इस पार्टची में लगभग 20 लोग मौजूद थे, जिसकी सूचना भगवानपुर पुलिस को मिली। भगवानपुर पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपित व्यक्ति पार्टी बंद करके वहां से फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर देखा तो घर से पीछे के गेट से आयोजक और वहां मौजूद आयोजक फरार हुए थे। फिलहाल, चौकी प्रभारी मनोज ममगाईं ने तोकीन और अमजद के खिलाफ आपदा प्रबंधन के साथ ही लॉकडाउन के उल्लंघन मे मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: दो पक्षों में विवाद के बाद हुए पथराव ने ली सात महीने के मासूम की जान वहीं, रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रहीमपुर गांव में धार्मिक स्थल पर पथराव किया गया था। मामले में पुलिस ने पांच आरोपित को गिरफ्तार किया है, जिनमें अबूजर, कामिल, मुशीर, शमशेर और अरशद शामिल हैं। वहीं, अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। बता दें कि पथराव के दौरान घायल हुए सोनू की हालत अब भी गंभीर बनी है
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।