Roorkee Crime: कोर्ट में तारीख पर आई पत्नी से गाली गलौज फिर घर जाकर पीटा, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पति संजीव निवासी कृष्णानगर के साथ कुछ समय से विवाद चल रहा है। इनके विवाद का मामला इस समय न्यायालय में है।
By Jagran NewsEdited By: Sumit KumarUpdated: Sun, 30 Oct 2022 05:50 PM (IST)
जागरण संवाददाता, रुड़की : तारीख पर कोर्ट में आई पत्नी से पहले पति ने गाली गलौज की और इसके बाद घर आकर बच्चों के सामने ही पिटाई कर दी। इस मामले में पुलिस ने पति समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पति संजीव निवासी कृष्णानगर के साथ कुछ समय से विवाद चल रहा है।
कोर्ट परिसर में उसका पति से आमना-सामना
इनके विवाद का मामला इस समय न्यायालय में है। महिला ने बताया कि शनिवार को उनके विवाद के मामले की कोर्ट में तारीख थी। इसके चलते वह कोर्ट में आई थी। महिला के मुताबिक कोर्ट परिसर में उसका पति से आमना-सामना हो गया। आरोप है कि उस समय पति ने उसके साथ गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दे दी। उस समय तो बीच बचाव हो गया। लेकिन आरोप है कि उसके बाद पति ने घर आकर बच्चों के सामने उसकी पिटाई कर दी।
शोर मचाने पर आरोपित फरार
पति के साथ कुछ अन्य लोग भी आए थे। शोर मचाने पर आरोपित वहां से फरार हो गए। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने पति समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले की जांच उप निरीक्षक नवीन कुमार कर रहे हैं।नकली दवा फैक्ट्री से बरामद दवाओं के सैंपल जांच को भेजे
रुड़की: डाडा जलालपुर गांव में पकड़ी गई नकली दवा फैक्ट्री से बरामद दवाओं के तीन सैंपल जांच के लिए लैब भिजवाए हैं। वहीं, मौके से बरामद कच्चे के माल की भी जांच कराई जा रही है। डाडा जलालपुर गांव में ड्रग विभाग, ड्रग विभाग की विजिलेंस और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारकर बड़ी मात्रा में नकली दवा पकड़ी थी। इन दवाओं में एंटी बायोटिक और विटामिन्स की गोली थी। हरिद्वार ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि बरामद तीनों दवाओं के सैंपल जांच के लिए लैब को भेजे गए हैं। इसके अलावा कच्चे माल की भी जांच कराई जा रही है।
टीम को चकमा देकर बुर्के में फैक्ट्री संचालक की पत्नी हुई फरार
रुड़की: डाडा जलालपुर गांव में जब ड्रग विभाग, ड्रग विभाग की विजिलेंस व एसटीएफ की टीम ने छापा मारा तो मौके पर उस समय दो कर्मचारी दवा की पैकिंग का काम रह रहे थे। कंपनी के संचालक खालिद हसन की पत्नी भी उस समय कंपनी में ही थी। टीम जांच कर रही थी। महिला होने के नाते टीम ने फैक्ट्री संचालक की पत्नी को पकड़ा नहीं, लेकिन उसे वहीं रुके रहने के लिए कहा था। पर, जब टीम के अधिकारी फैक्ट्री में जांच कर रहे थे। उसी दौरान फैक्ट्री संचालक की पत्नी चकमा देकर बुर्का पहनकर वहां से फरार हो गई थी। पुलिस अब फैक्ट्री संचालक खालिद हसन व उसकी पत्नी को तलाश कर रही है।Vanantara Resort : हत्याकांड की जांच जारी, पुलकित आर्या समेत तीन के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।