यहां पुलिस ने श्मशान घाट में चिता से विवाहिता के शव को उठवाया, जानिए वजह
पुलिस ने श्मशान घाट पहुंचकर चिता से शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला आत्महत्या का माना जा रहा है।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Mon, 29 Jul 2019 07:45 PM (IST)
हरिद्वार, जेएनएन। कनखल के जमालपुर कलां में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई। ससुराल वाले अंतिम संस्कार के लिए शव को कनखल श्मशान घाट ले गए। इसी बीच पुलिस श्मशान घाट की तरफ पहुंची और चिता से शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले को लेकर गांव में कई तरह की चर्चाएं हैं।
पुलिस के मुताबिक सोमवार दोपहर कुछ लोग एक महिला के शव का अंतिम संस्कार करने कनखल श्मशान घाट पर पहुंचे थे। विवाहिता के खुद को तेल डालकर आग लगाकर खुदकशी करने की सूचना पर जगजीतपुर चौकी प्रभारी शंभू सिंह सजवाण अपने साथ कांस्टेबल जसविंद्र को साथ लेकर श्मशान घाट पहुंचे। पुलिस ने अंतिम संस्कार की क्रिया रुकवाते हुए शव को चिता से उठवा लिया। अचानक पुलिस को देखकर वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव की शिनाख्त मुकेश (35 वर्ष) पत्नी जसपाल निवासी मधु विहार कॉलोनी, जमालपुर कलां के रूप में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। कनखल थानाध्यक्ष हरिओम राज चौहान ने बताया कि विवाहिता ने रविवार रात अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को आग लगा दी थी। गंभीर रूप से झुलसने पर परिजन उसे ऑटो में डालकर जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों के हायर सेंटर रेफर करने पर उसे कनखल के निजी अस्पताल ले जाया गया। यहां से चिकित्सकों ने हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट या एम्स ऋषिकेश ले जाने की सलाह दी।
एंबुलेंस नहीं मिलने पर परिजन उसे कनखल के रामकृष्ण मिशन अस्पताल ले गए। इसके बाद एंबुलेंस से विवाहिता को जौलीग्रांट ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। एसओ हरिओम राज चौहान ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी।यह भी पढ़ें: किराए पर रह रहे अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान, मौके पर नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
यह भी पढ़ें: गढ़वाल विवि में सुरक्षा गार्ड ने खुद को मारी गोलीभाई मुझे माफ करना, मम्मी और पापा का ख्याल रखना; यह लिख छात्रा ने दी जानअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।