छात्रा को इंप्रेस करने के लिए छात्र ने बुना जाल, दोस्तों संग चढ़ा पुलिस के हत्थे
छात्रा को इंप्रेस करना नवयुवक और उसके तीन दोस्तों को भारी पड़ गया। ऐन वक्त पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और छात्रा से छेड़छाड़ करने पर उन्हें पकड़ लिया।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Tue, 26 Nov 2019 07:18 PM (IST)
रुड़की, जेएनएन। फिल्मी स्टाइल में एक छात्रा को इंप्रेस करना नवयुवक और उसके तीन दोस्तों को भारी पड़ गया। ऐन वक्त पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और छात्रा से छेड़छाड़ करने पर उन्हें पकड़ लिया। बाद में पुलिस उस नवयुवक को भी पकड़ लाई, जिसके कहने पर तीनों छात्रा से छेड़छाड़ कर रहे थे।
दरअसल, कोतवाली रुड़की क्षेत्र के मोहनपुरा क्षेत्र से पुलिस को किसी ने सूचना दी कि तीन नवयुवक एक छात्रा से छेड़छाड़ कर रहे हैं। इत्तेफाक से पुलिस की जीप मोहनपुरा में ही गश्त कर रही थी और जल्द ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तीनों नवयुवकों को छात्रा से छेड़छाड़ करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। तीनों ने बताया कि उन्होंने अपने दोस्त के कहने पर यह सब किया है। पुलिस ने कुछ दूरी से नवयुवकों के दोस्त को भी पकड़ लिया। चारों को पकड़कर कोतवाली ले जाया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान नवयुवकों ने कहा, वह सभी छात्र हैं। बताया कि उनका एक दोस्त छात्रा को पसंद करता है। छात्रा को इंप्रेस करने के लिए उसने छात्रा से छेड़छाड़ करने को कहा था। इसके बाद दोस्त को तीनों की पिटाई कर छात्रा को बचाना था। प्लान के मुताबिक वह तीनों छात्रा पर फब्तियां कसते हुए पीछे-पीछे चल रहे थे। आगे उनके दोस्त को मिलना था और उनको पीटकर वहां से भगाना था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें: कॉल सेंटर में युवती से हुई मुलाकात, शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म Dehradun Newsनवयुवकों के दोस्त ने भी बताया कि यह सारा प्लान उसका ही था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के मुताबिक छात्रा के परिजनों को भी कोतवाली बुलाया गया। नवयुवकों के माफी मांगने और भविष्य में ऐसी हरकतें न करने पर छात्रा के परिजनों ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने से इनकार किया। चारों नवयुवकों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। चारों कक्षा 12 में पढ़ते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।