Move to Jagran APP

घर से फरार दो प्रेमी जोड़ों को पुलिस ने पकड़ा, तीसरे चढ़ा परिजनों के हत्थे; फिर जमकर हुआ तमाशा

फरार हुए दो प्रेमी जोड़ों को पुलिस की टीमें हरिद्वार से बरामद कर अपने साथ ले गई हैं। वहीं तीसरे जोड़े को उनके परिवार वालों ने ज्वालापुर के सराय रोड से पकड़ लिया।

By Edited By: Updated: Wed, 26 Aug 2020 09:33 PM (IST)
Hero Image
घर से फरार दो प्रेमी जोड़ों को पुलिस ने पकड़ा, तीसरे चढ़ा परिजनों के हत्थे; फिर जमकर हुआ तमाशा
हरिद्वार, जेएनएन। उत्तर प्रदेश के बिजनौर और अमरोहा जिलों से फरार हुए दो प्रेमी जोड़ों को पुलिस की टीमें हरिद्वार से बरामद कर अपने साथ ले गई हैं। वहीं, पिरान कलियर से फरार हो रहे एक प्रेमी जोड़े को उनके परिवार वालों ने ज्वालापुर के सराय रोड पर पकड़ लिया। ई-रिक्शा से नीचे उतारकर प्रेमी की जमकर पिटाई की गई, जबकि युुुुवती को भी थप्पड़ लगाए गए। फिलहाल, पुलिस ने दोनों जोड़ों को उनके परिवार के सुपुर्द कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक बिजनौर निवासी शादीशुदा युवक का धामपुर निवासी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह बीते 23 अगस्त को युवती को घर से भगाकर हरिद्वार ले आया। यहां दोनों रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में संदिग्ध हालात में घूमते मिले। पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो पूरी कहानी सामने आई। शहर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि परिवार के साथ हरिद्वार पहुंची बिजनौर की पुलिस दोनों को अपने साथ ले गई है।  
वहीं, अमरोहा से फरार प्रेमी जोड़े के ज्वालापुर क्षेत्र में मिलने की सूचना पर एक पुलिस टीम बुधवार को हरिद्वार पहुंची। दोनों एक ही समुदाय के हैं, लेकिन अलग-अलग बिरादरी से ताल्लुक रखते हैं। इसके साथ ही तीसरा जोड़ा पिरान कलियर से फरार होकर ज्वालापुर पहुंचा था। उनके पीछे-पीछे परिवार वाले भी बाइकों पर ज्वालापुर आ गए और सराय रोड पर ई-रिक्शा रुकवाते हुए दोनों को नीचे उतार लिया।
इसके बाद युवक की पिटाई शुरू कर दी। युवती को भी थप्पड़ लगे, उसे बचाने के लिए प्रेमी ने जमकर हंगामा किया। दुकानदारों की सूचना पर पुलिसकर्मी युवक-युवती और परिवार वालों को कोतवाली ले गए। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि अमरोहा के प्रेमी जोड़े को उत्तर प्रदेश पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है, जबकि कलियर के प्रेमी युगल को उनके परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।