Move to Jagran APP

Citizenship Amendment Act: फर्जी वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ मुकदमे की तैयारी

सीएए के विरोध और समर्थन में हो रहे प्रदर्शनों के बीच सोशल मीडिया पर वायरल कुछ फर्जी वीडियो ने पुलिस की नींद उड़ा कर रख दी है।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Mon, 23 Dec 2019 06:16 PM (IST)
Hero Image
Citizenship Amendment Act: फर्जी वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ मुकदमे की तैयारी
हरिद्वार, जेएनएन। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध और समर्थन में हो रहे प्रदर्शनों के बीच सोशल मीडिया पर वायरल कुछ फर्जी वीडियो ने पुलिस की नींद उड़ा कर रख दी है। इन वीडियो को ज्वालापुर या हरिद्वार का बताकर वायरल किया जा रहा है। एसएसपी ने वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आम लोगों से यह अपील भी की है कि ऐसे मैसेज या वीडियो वायरल न करें।

हरिद्वार में सप्ताहभर से एनआरसी और सीएए के विरोध-पक्ष में प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। अलग-अलग संगठन और समुदायों की ओर से आयोजित कई बड़े विरोध प्रदर्शनों को पुलिस शांति व्यवस्था के बीच संपन्न करा चुकी है, लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ आसामाजिक तत्व शहर का माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। हिंसक विरोध प्रदर्शन और पुलिस के लाठी चार्ज के कई वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे हैं। इन वीडियो को हरिद्वार और ज्वालापुर का बताकर फॉरवर्ड करने की अपील की जा रही है। 

एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने ऐसे वीडियो और मैसेजों पर निगरानी और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने माहौल खराब करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने और अफवाह फैलाने वालों के साथ सख्ती से पेश आने के लिए कहा गया है। एसएसपी ने आम नागरिकों से अपील की है कि बिना किसी प्रमाणिकता के कोई भी मैसेज, फोटो या वीडियो वायरल न करें। 

यह भी पढ़ें: Citizenship Amendment Act: सीएए के विरोध में उतरे कई संगठन, मोदी सरकार पर लगाए आरोप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।