पंजाब के कैदी ने सात बंदी रक्षकों पर कराया मुकदमा, जानिए क्या है पूरा मामला
हरिद्वार में कैदियों और बंदी रक्षकों के बीच मारपीट के मामले में पंजाब के कैदी ने सात बंदी रक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sat, 31 Aug 2019 07:05 AM (IST)
हरिद्वार, जेएनएन। जिला कारागार रोशनाबाद में कैदियों और बंदी रक्षकों के बीच मारपीट के मामले में पंजाब के कैदी ने सात बंदी रक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कैदियों ने पेशी के दौरान द्वितीय अपर जिला जज भारत भूषण पांडे की अदालत में जेल के अंदर मारपीट की जानकारी देते हुए न्याय की गुहार लगाई थी। कोर्ट के संज्ञान लेने के बाद कैदी की तहरीर पर सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कैदियों का मेडिकल भी कराया गया है।
जिला कारागार रोशनाबाद में गुरुवार सुबह बैरकों में कैदियों की गिनती के दौरान बंदीरक्षकों और कैदियों के बीच मारपीट हो गई थी। बंदी रक्षक महेश नेगी का कहना है कि वह गिनती के लिए बैरक में कैदियों को नींद से जगाने गया था, उसी दौरान कैदी ललित, गुरुदेव उर्फ देवी, गोविंद और मंजीत ने उसके साथ मारपीट की और वर्दी भी फाड़ दी। कुछ कैदियों और बंदी रक्षकों ने उसे बचाया। इस मामले में बंदी रक्षक महेश की ओर से गुरुवार को ही सिडकुल थाने में चारों कैदियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।
वहीं कैदी जब पेशी पर पहुंचे तो उन्होंने कोर्ट को जेल के भीतर हुई घटना की जानकारी दी। कैदियों ने आरोप लगाया कि जेल में बंदी रक्षकों ने बेरहमी से उनकी पिटाई की है। कोर्ट ने इसका संज्ञान लेते हुए कैदियों की तरफ से पुलिस को तहरीर देने और उनका मेडिकल कराने के लिए कहा। कैदी गुरुवेंद्र उर्फ देवी निवासी गांव मैनी, जिला बठिंडा, पंजाब की ओर से कोर्ट के माध्यम से पुलिस को तहरीर भेजी गई। जिसके आधार पर पुलिस ने बंदी रक्षक महेश नेगी, मुकुल जोशी, प्रदीप, मयंक चौहान, जोगेंद्र, सूरत नेगी और जसविंद्र के खिलाफ मारपीट, बलवा आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
यह भी पढ़ें: रुड़की कारागार की दीवार फांदकर कैदी हुआ फरार, जेल प्रशासन में हड़कंप
सिडकुल थानाध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि दोनों ओर से मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं जेलर एसएम ङ्क्षसह का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर कैदियों का मेडिकल करा दिया गया है। इस बारे में पूरी रिपोर्ट जल्द ही कोर्ट में पेश की जाएगी।
तीन माह पहले ही पंजाब से आया देवी
गुरुदेव उर्फ देवी हरिद्वार के बहादराबाद थाने में दर्ज डकैती के मुकदमे में नामजद है। उसे तीन माह पहले ही पंजाब की बठिंडा जेल से हरिद्वार लाया गया था। तभी से वह जिला कारागार में बंद है। वहीं दूसरा कैदी ललित हरिद्वार के झबरेड़ा का निवासी है और हत्या के मामले में सजा काट रहा है। जेल प्रशासन इन कैदियों पर नजर बनाए हुए है। जेलर एसएम सिंह ने बताया कि जेल में कैदी और बंदी रक्षकों के बीच फिर ऐसी घटना न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। एहतियातन आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कैदी ने नींद से जगाने पर बंदी रक्षक को पीटा, वर्दी फाड़ी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।