Move to Jagran APP

अनदेखी से नाराज छात्रों ने प्रशासनिक भवन में जड़ा ताला, अधिकारी रहे फंसे

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण परिषद और छात्रों ने अपनी मांगों की अनदेखी के विरोध में प्रशासनिक भवन पर ताला जड़ दिया। जिससे अधिकारी अंदर फंसे रहे।

By Edited By: Updated: Sat, 09 Mar 2019 08:20 PM (IST)
अनदेखी से नाराज छात्रों ने प्रशासनिक भवन में जड़ा ताला, अधिकारी रहे फंसे

v style="text-align: justify;">हरिद्वार, जेएनएन। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्रों ने अनदेखी का आरोप लगाते हुए प्रशासनिक भवन पर ताला जड़ दिया। इससे काफी देर तक अधिकारी और कर्मचारी अंदर फंसे रहे। छात्रों ने विवि प्रशासन पर पढ़ार्इ में संवेदनहीनता का आरोप लगाकर नारेबाजी की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह छात्र नेताओं को समझाकर ताला खुलवाया। इसके बाद कुलपति प्रोफेसर वीके शर्मा की मौजूदगी में दोनों पक्षों में वार्ता करीब एक घंटे तक चली, लेकिन सहमति न बनने पर वार्ता विफल हो गई। छात्र एक बार फिर सोमवार से तालाबंदी कर धरने पर बैठने की बात कहकर लौटे।
दरअसल, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में 11 बजे के करीब छात्र कल्याण परिषद के अध्यक्ष राहुल शर्मा, उपाध्यक्ष दीपक प्रजापति, अंकित शर्मा, प्रभात पंवार, अजय चौहान सहित दर्जनों छात्र पहुंचे। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन और कुलपति पर उनकी 19 सूत्रीय मांगों की (शोध छात्रों के लिए स्कालरशिप की व्यवस्था, गेस्ट हाउस के अंदर छात्रों के अभिभावक व छात्र कल्याण परिषद के पदाधिकारियों के अतिथियों के लिए नियमित रूप से दो कमरे आवंटित करने, बीटेक के छात्रों की संख्या को देखते हुए आडिटोरियम का निर्माण, कालेज में पठन पाठन का माहौल बनाने) अनदेखी करने का आरोप लगाकर ताला जड़ दिया और धरने पर बैठ गए। 
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में पुस्तकालयों में पर्याप्त पुस्तकें नहीं हैं। कक्षाओं में नियमित पढ़ाई नहीं हो रही है, लेकिन विवि प्रशासन को इन सबसे सरोकार नहीं है। छात्रों ने कुलपति और अन्य प्रशासनिक पदों पर बैठे अधिकारियों पर छात्र नेताओं की उठाई मांगों की उपेक्षा का रवैया अपनाने का आरोप भी लगाया। 
वहीं इस बीच विवि की ओर से सूचना मिलने पर करीब ढाई बजे कनखल थानाध्यक्ष हरिओम राज चौहान दलबल के साथ पहुंचे। उन्होंने छात्रों से वार्ता कर किसी तरह गेट पर जड़ा ताला खुलवाया। इसके बाद कुलपति प्रोफेसर वीके शर्मा, मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉ. पंकज मदान, मुख्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. सुरेंद्र त्यागी आदि और छात्रों की ओर से अध्यक्ष राहुल शर्मा, उपाध्यक्ष दीपक प्रजापति व अन्य की उपस्थिति में बिंदुवार वार्ता हुई। 
कुलपति ने कहा जो बिंदु जिससे संबंधित है उसको भेजकर रिपोर्ट मंगाने के बाद समस्या का समाधान कराएंगे। लेकिन छात्र इस पर तैयार नहीं हुए। उन्होंने कहा हर बार केवल कोरा आश्वासन देकर मामला लटका दिया जाता है। 
कुलपति प्रो. वीके शर्मा ने कहा कई मांगें यूजीसी व अलग अलग विभागों से संबंधित हैं। उनसे रिपोर्ट लेने के बाद ही समस्या का समाधान संभव है, लेकिन छात्र हठ पर अड़े हैं। ऐसे में कोई हल नहीं निकला। विरोध करने वालों में कोषाध्यक्ष आयुष कुमार, आकाश सिंह, अक्षय सैनी, नीतेश, करन पंवार, हिमांशु रोहिला, अजय राणा, आकाश राणा, सहज पराशर, सुनील सहित अन्य छात्र शामिल रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।