Move to Jagran APP

Rishabh Pant: दुर्घटना के बाद हाईवे के किनारे बैठे थे ऋषभ पंत, डेयरी संचालक ने बताया- 'कार से कैसे निकले बाहर'

Rishabh Pant Accident क्रिकेटर ऋषभ पंत कार दुर्घटना के बाद हाईवे किनारे बैठ गए थे। प्रत्‍यक्षदर्शी डेयरी संचालक ने बताया कि ऋषभ कैसे दुर्घटनाग्रस्‍त कार से बाहर निकले। ऋषभ कार में अकेले थे और खुद ड्राइव कर मां से मिलने रुड़की आ रहे थे।

By Jagran NewsEdited By: Nirmala BohraUpdated: Fri, 30 Dec 2022 07:22 PM (IST)
Hero Image
Rishabh Pant Accident: दुर्घटना के बाद हाईवे के किनारे बैठे थे ऋषभ पंत
टीम जागरण, रुड़की: Rishabh Pant Accident: क्रिकेटर ऋषभ पंत कार दुर्घटना के बाद हाईवे किनारे बैठ गए थे। प्रत्‍यक्षदर्शी डेयरी संचालक ने बताया कि ऋषभ कैसे दुर्घटनाग्रस्‍त कार से बाहर निकले।

शुक्रवार तड़के करीब साढ़े पांच बजे नारसन बॉर्डर पर ऋषभ पंत की कार अनियंत्रित हो गई और सड़क पर पलट गई। गनीमत रही कि कोई अनहोनी नहीं हुई।

यह भी पढ़ें : Rishabh Pant Accident: मां को सरप्राइस देने आ रहे थे ऋषभ पंत, नए साल पर बनाया था उत्तराखंड में घूमने का प्लान

खुद ड्राइव कर मां से मिलने रुड़की आ रहे थे ऋषभ

ऋषभ कार में अकेले थे और खुद ड्राइव कर मां से मिलने रुड़की आ रहे थे। इसके अलावा जिस स्थान पर एक्सीडेंट हुआ है, वह ब्लैक स्पॉट भी है।

यह भी पढ़ें : Rishabh Pant Accident: हादसे के बाद कई बार पलटी कार, ऋषभ पंत की मदद करने के बजाए उनके पैसे लेकर भागे युवक

वहीं, दुर्घटनास्‍थल से कुछ ही दूरी पर डेयरी संचालक ने यह पूरा घटनाक्रम अपनी आंखों से देखा और बताया कि किस प्रकार ऋषभ ने कार से निकल कर अपनी जान बचाई।

यह भी पढ़ें : Rishabh Pant Accident: मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने जाना हाल, कहा- राज्‍य सरकार उठाएगी इलाज का सारा खर्च

दुर्घटनास्‍थल के नजदीक डेयरी चलाने वाले ने बताई आंखों देखी

  • दुर्घटनास्‍थल के नजदीक डेयरी चलाने वाले कुशल वीर ने बताया कि ऋषभ खुद ही कार से बाहर निकल आए थे, तभी परिवहन निगम के एक परिचालक व कुछ अन्‍य लोग मदद के लिए वहां पहुंच गए।
यह भी पढ़ें : Rishabh Pant Accident: कार का शीशा तोड़कर खुद बाहर निकले थे ऋषभ पंत, हर अपडेट यहां पढ़ें

  • बताया कि भीषण कार हादसे में लपटों से घिरी कार से क्रिकेटर ऋषभ पंत खुद बाहर निकले।
  • इस दौरान वे काफी हद तक घायल हो गए थे। वे लड़खड़ाकर हाईवे पर गिरे और तड़पने लगे।
  • यह देख हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी ने ऋषभ को कंबल ओढ़ाया और तुरंत 108 नंबर पर सूचना दी।
  • पुलिस से पहुंचने तक ऋषभ की मर्सिडीज कार आग में पूरी तरह से जलकर नष्ट हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें : Rishabh Pant Accident: सड़क दुर्घटना में ऋषभ पंत बुरी तरह घायल, खुद चला रहे थे कार, ब्लैकस्पाट पर हुआ हादसा

यह भी पढ़ें : Rishabh Pant Health Condition: देहरादून के मैक्‍स अस्‍पताल में चल रहा इलाज, पढ़ें लेटेस्‍ट हेल्‍थ अपडेट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।