Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने खेली हौसले से भरी पारी, असहनीय पीड़ा के बावजूद मां को घबराता देख करते रहे हंसी-मजाक
Rishabh Pant विकेट के पीछे से भी हुनर दिखाने वाले ऋषभ पंत ने जिंदगी की पिच पर भी हौसले का दामन नहीं छोड़ा। जब शरीर पर जख्मों की असहनीय पीड़ा के साथ वो अस्पताल पहुंचे तो घबराई मां को ढांढस बंधाने के लिए वह हंसी-मजाक करते रहे।
By Jagran NewsEdited By: Nirmala BohraUpdated: Sat, 31 Dec 2022 08:12 AM (IST)
रमन त्यागी, रुड़की : Rishabh Pant: क्रिकेट की पिच पर बल्ले के साथ भारतीय टीम को जिताने के लिए जान लगा देने के साथ ही विकेट के पीछे से भी हुनर दिखाने वाले ऋषभ पंत ने जिंदगी की पिच पर भी हौसले का दामन नहीं छोड़ा।
भीषण हादसे के बावजूद वो घबराए नहीं, बल्कि कार से बाहर निकलने की लगातार कोशिश की और आखिरकार सफल भी हुए। ऋषभ के बाहर निकलते ही कार में आग लग गई।यदि उन्हें जरा भी देर हो जाती तो शायद कोई अनहोनी हो सकती थी। इसके बाद जब शरीर पर जख्मों की असहनीय पीड़ा के साथ वो अस्पताल पहुंचे तो घबराई मां को ढांढस बंधाने के लिए न सिर्फ मुस्कुराए, बल्कि हंसी-मजाक भी करते रहे।
ऋषभ पंत की कार भीषण हादसे का शिकार हो गई
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कई मैचों में मुश्किल घड़ी में पिच पर टिककर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। वहीं, आइपीएल में तो उनके शानदार प्रदर्शन से हर कोई वाकिफ है। ऐसे में जिंदगी की पिच पर जब मुश्किल घड़ी थी तो ऋषभ कैसे हार मान सकते थे।यह भी पढ़ें : Rishabh Pant Health Update: ऋषभ पंत की हालत स्थिर, खतरे से बाहर, टखने और घुटने का एमआरआइ आज
शुक्रवार सुबह दिल्ली-देहरादून हाईवे पर ऋषभ पंत की कार भीषण हादसे का शिकार हो गई। हादसा इतना भीषण था कि इसकी आवाज एक किमी दूर तक सुनाई दी। जब तक लोग वहां पहुंचते कार पलटते हुए काफी दूर तक चली गई।मौत को नजदीक से देखकर भी ऋषभ डरे नहीं, बल्कि एक खिलाड़ी की तरह हौसले से काम लिया। वो लगातार कोशिश करते रहे और लोगों की मदद से कार से बाहर निकले।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।