Rishabh Pant: ऋषभ पंत के कोच अवतार सिंह चौधरी को खाई जा रही यह चिंता, कहा- 'उसे लगाऊंगा डांट'
Rishabh Pant भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के प्रारंभिक कोच अवतार सिंह चौधरी उनके स्वास्थ्य के साथ ही करियर को लेकर भी चितिंत हैं। अवतार सिंह कहते हैं कि वह ऋषभ को डांट भी लगाना चाहते हैं क्योंकि ड्राइवर होने के बावजूद वो खुद गाड़ी चलाकर आए जो सुरक्षित नहीं था।
By Rena Edited By: Nirmala BohraUpdated: Tue, 03 Jan 2023 09:18 AM (IST)
जागरण संवाददाता, रुड़की: Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के प्रारंभिक कोच अवतार सिंह चौधरी उनके स्वास्थ्य के साथ ही करियर को लेकर भी चितिंत हैं।
उनका कहना है कि ऋषभ के पीछे दो-तीन विकेटकीपर तैयार बैठे हैं। ऐसे में जरा सी भी चूक भारी पड़ सकती है। इसलिए वह ऋषभ के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
ऋषभ को डांट भी लगाना चाहते हैं
अवतार सिंह चौधरी कहते हैं कि वह ऋषभ को डांट भी लगाना चाहते हैं, क्योंकि ड्राइवर होने के बावजूद वो खुद गाड़ी चलाकर आए, जो सुरक्षित नहीं था। उनका कहना है कि जब वह ऋषभ से मिलेंगे तो सलाह देंगे कि तेज गति में गाड़ी नहीं चलाए और थोड़ा परिपक्व हो जाएं, क्योंकि वह चाहते हैं कि ऋषभ भविष्य में भारतीय टीम के कप्तान बनें।क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी
रुड़की के नारसन में शुक्रवार को क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस समय देहरादून के मैक्स अस्पताल में ऋषभ का इलाज चल रहा है। सड़क दुर्घटना में ऋषभ को चोट लगने से उनके प्रारंभिक कोच अवतार सिंह चौधरी काफी चिंतित हैं। अवतार सिंह चौधरी ने बताया कि 30 दिसंबर को वह घटनास्थल पर गए थे। वहां जब उन्होंने ऋषभ की जली हुई गाड़ी देखी तो वे सहम गए।
यह भी पढ़ें : Rishabh Pant: इस वजह से ऋषभ पंत को अस्पताल में नहीं मिल रहा आराम, घरवालों की चिंता देख डॉक्टरों ने की अपील
उन्होंने कहा कि ऋषभ केवल उनके शिष्य नहीं, बल्कि बेटे जैसे हैं। उनका पारिवारिक संबंध भी है। ऋषभ जब भी रुड़की आते हैं, उनसे जरूर मिलते हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को वह देहरादून मैक्स अस्पताल में भर्ती ऋषभ पंत से मिलने गए थे, लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो सकी थी।
इसके बाद उन्होंने रुड़की आकर ऋषभ की मां सरोज पंत से फोन पर बात की और उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। अवतार सिंह चौधरी कहते हैं कि ऋषभ अब केवल अपनी मां का ही बेटा नहीं है, बल्कि देश की धरोहर है। इसलिए ऋषभ को इस बात का ध्यान रखना होगा कि वे अपना ख्याल रखें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।