Rishabh Pant Accident: पैर और माथे पर चोट, पीठ पर भी गहरे जख्म, आठ तस्वीरों में देखें भीषण हादसा
Rishabh Pant Accident भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार शुक्रवार को रुड़की में भीषण हादसे का शिकार हो गई। हादसे में ऋषभ घायल हुए हैं और उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल लाया गया है। कार में ऋषभ अकेले थे वह खुद गाड़ी चला रहे थे।
By Jagran NewsEdited By: Nirmala BohraUpdated: Fri, 30 Dec 2022 07:24 PM (IST)
टीम जागरण, रुड़की : Rishabh Pant Accident: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की मर्सिडीज कार शुक्रवार को रुड़की में भीषण हादसे का शिकार हो गई। उनके माथे, पीठ और पैर पर गंभीर चोट लगी है। हादसे में ऋषभ घायल हुए हैं और उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल लाया गया है।
कार में ऋषभ अकेले थे, वह खुद गाड़ी चला रहे थे। जिस स्थान पर क्रिकेटर ऋषभ की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई, वह ब्लैकस्पाट है।
मां को सरप्राइस देने के लिए रुड़की रहे थे ऋषभ
दुर्घटना के बाद कार में भीषण आग लग गई। गनीमत रही कि आग लगने से पहले वह कार से बाहर निकल गए। वह कार में अकेले थे और मां को सरप्राइस देने के लिए रुड़की उनके पास आ रहे थे। बताया गया कि वह नया साल उत्तराखंड में ही मनाने वाले थे और इसी कारण वह तीन दिन के लिए उत्तराखंड पहुंचे थे।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा शुक्रवार तड़के रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड पर कार का एक्सीडेंट हो गया। कार का शीशा तोड़कर उन्हें समय रहते बाहर निकाला गया। जिसके तुरंत बाद कार में आग लग गई।हादसे का कारण नींद की झपकी आने का अनुमान लगाया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।