Rishikesh: विभागीय कार्यों में लापरवाही से नाराज हुईं महापौर, NH अधिकारियों को विधिक कार्रवाई की दी चेतावनी
ऋषिकेश। हरिद्वार रोड पर विभागीय कार्यों में एचके अधिकारियों की लापरवाहियों से नाराज महापौर अनीता ममगाईं ने पांच दिन के अल्टीमेटम के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। महापौर अनीता ममगाईं ने कहा कि निर्धारित समय सीमा के भीतर काम नहीं हुई तो विधिक राय लेकर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
By Jagran NewsEdited By: riya.pandeyUpdated: Sat, 09 Sep 2023 03:22 PM (IST)
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। हरिद्वार रोड पर विभागीय कार्यों में एचके अधिकारियों की लापरवाहियों से नाराज महापौर अनीता ममगाईं ने पांच दिन के अल्टीमेटम के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। महापौर ने कहा कि निर्धारित समय सीमा के भीतर काम नहीं हुई तो विधिक राय लेकर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इस संदर्भ में निगम के निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी एनएच के कार्यों पर नजर रखने के लिए महापौर ने निर्देशित किया है।
हरिद्वार रोड में किए गए नाले निर्माण कार्य बरती लापरवाही
महापौर ने बताया कि दो माह पूर्व उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग डिवीजन के अधिकारियों को हरिद्वार रोड में किए गये नाले निर्माण कार्य में बरती गई घोर लापरवाही पर चेतावनी देते हुए कहा था कि 15 सितम्बर तक उन तमाम कमियों को दुरुस्त कर निर्माण कार्य पूर्ण कर लें।यह भी पढ़ें- बाल विकास विभाग के तत्वावधान में मनाया गया पोषण माह, छात्राओं को दी गई डेंगू से बचाव की जानकारी
इसके बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। पुरानी चुंगी के समीप नाला अभी भी खुले में बह रहा है। जबकि इसकी वजह से आये दिन सड़क हादसे होने के साथ ही कुछ समय पूर्व एक व्यक्ति की नाले में गिरकर मौत भी हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें- PM Modi अगले महीने Uttarakhand के दो दिवसीय दौरे पर आ सकते हैं पिथौरागढ़, इन-इन जगहों पर करेंगे विजिट...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।