Move to Jagran APP

Rishikesh: बेटे ने फाइनेंसर पर पिता को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप, संबंधित धाराओं में दर्ज मुकदमा

आदर्श ग्राम ऋषिकेश निवासी एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। उसके पुत्र ने नगर के एक फाइनेंसर और उसके कर्मचारी के विरुद्ध आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक मुकुल वर्मा निवासी आदर्श ग्राम ऋषिकेश ने फाइनेंसर जोगिंदर सिंह बेदी और रोहित के खिलाफ उसके पिता अतुल कुमार को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है।

By Jagran NewsEdited By: riya.pandeyUpdated: Tue, 01 Aug 2023 11:05 AM (IST)
Hero Image
फाइनेंसर पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप, मुकदमा
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: आदर्श ग्राम ऋषिकेश निवासी एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। उसके बेटे ने नगर के एक फाइनेंसर और उसके कर्मचारी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।

फाइनेंसर पर पिता को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप

कोतवाली पुलिस के मुताबिक, मुकुल वर्मा निवासी आदर्श ग्राम ऋषिकेश ने फाइनेंसर जोगिंदर सिंह बेदी और रोहित के खिलाफ उसके पिता अतुल कुमार को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

मुकुल वर्मा का आरोप है कि उनके पिता ने जोगेंद्र सिंह बेदी से ब्याज में ऋण लिया था। फाइनेंसर ने ऋण की राशि के साथ ब्याज जोड़ दिया और उसकी वापसी के लिए उनके पिता पर दबाव बनाया। जिस कारण उसके पिता ने आत्महत्या कर ली। इतना ही नहीं उसकी बहन और माताजी को भी पैसे ना वापस करने पर जान से मारने की धमकी दी गई।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।