Move to Jagran APP

सड़क हादसा: रोडवेज की टक्कर से स्कूटी सवार भाई की मौत, बहनें घायल; कनखल में सिंहद्वार हाईवे के पास हुई भिड़ंत

Road Accident अस्पताल में भर्ती चचेरे भाई से मिलकर घर लौट रहे स्कूटी सवार भाई-बहनों को एक रोडवेज बस ने टक्कर मार दी जिससे स्कूटी चला रहे भाई की मौत हो गई। जबकि दोनों बहने घायल हो गई। हादसा शुक्रवार देर रात कनखल क्षेत्र में हाईवे पर सिंहद्वार के पास हुआ। गलत दिशा से गाड़ी चला रहा स्कार्पियो चालक मौके से फरार हो गया। पढ़ें पूरा मामला...

By Jagran NewsEdited By: riya.pandeyUpdated: Sat, 30 Sep 2023 08:25 AM (IST)
Hero Image
Haridwar Road Accident: रोडवेज की टक्कर से स्कूटी सवार भाई की मौत, बहनें घायल
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Haridwar Road Accident: अस्पताल में भर्ती चचेरे भाई से मिलकर घर लौट रहे स्कूटी सवार भाई-बहनों को एक रोडवेज बस ने टक्कर मार दी जिससे स्कूटी चला रहे भाई की मौत हो गई। जबकि दोनों बहने घायल हो गई। हादसा शुक्रवार देर रात कनखल क्षेत्र में हाईवे पर सिंहद्वार के पास हुआ। गलत दिशा से गाड़ी चला रहा स्कार्पियो चालक मौके से फरार हो गया जबकि रोडवेज बस और स्कूटी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। 

स्कूटी से तीनों भाई-बहन लौट रहे थे घर

पुलिस का मुताबिक, ज्वालापुर के मोहल्ला कैथवाड़ा निवासी खलीक मंसूरी का बेटा जैद कुछ दिन से जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में भर्ती है। खलीक के चचेरे भाई ग्यास मंसूरी का बेटा आदिल मंसूरी अपने दो बहनों बुशरा और शाजिया को स्कूटी पर लेकर जैद को देखने जौलीग्रांट गया था। बीती रात तीनों वापस लौट रहे थे।

मृतक आदिल की फाइल फोटो

बस चालक ने स्कूटी को मारी टक्कर

सिंहद्वार फ्लाईओवर के पास एक रोडवेज बस भी हरिद्वार से दिल्ली की तरफ जा रही थी। तभी एक स्कॉर्पियो अचानक स्कूटी और बस के सामने आ गई। जिसको बचाने के चक्कर में बस चालक ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी।

कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि हादसे में स्कूटी सवार आदिल पुत्र ग्यास उम्र 24 वर्ष, उसकी बहन बुशरा पत्नी साजिद उम्र 28 वर्ष व शाजिया पुत्री ग्यास उम्र 32 वर्ष घायल हो गए।

यह भी पढ़ें - 'ड्रग्स फ्री देवभूमि' अभियान के तहत पुलिस के हाथ लगी एक बड़ी कामयाबी, 27 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

उपचार के दौरान घायल आदिल की मौत

राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने तीनों घायल भाई-बहनों को भूमानन्द चिकित्सालय ज्वालापुर में भर्ती कराया। उपचार के दौरान घायल आदिल की मौत हो गई। बताया कि स्कॉर्पियो की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज चेक की जा रही है।

यह भी पढ़ें - Doiwala Dowry Case: फारेस्ट गार्ड समेत सात पर दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज, ससुराल पक्ष पर मारपीट का आरोप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।