Move to Jagran APP

पति ने भाई बनकर कराई शादी, 50 हजार और जेवरात लेकर हुई फरार, ऐसे आए पकड़ में

हरिद्वार में पुलिस ने शादी के बाद 50 हजार की नगदी और लाखों के जेवरात लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन को उसके असली पति के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 09 Jan 2020 07:43 PM (IST)
Hero Image
पति ने भाई बनकर कराई शादी, 50 हजार और जेवरात लेकर हुई फरार, ऐसे आए पकड़ में
हरिद्वार, जेएनएन। शादी के बाद 50 हजार की नगदी और लाखों के जेवरात लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन पूजा उर्फ अंजलि को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भाई बनकर अंजलि की शादी कराने वाला महावीर उसका पति निकला है। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर जेवरात भी बरामद किए हैं। कोर्ट में पेश करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक, पंचकूला हरियाणा के कालका निवासी एक युवक की शादी कुछ दिन पहले शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश निवासी युवती से हुई थी। शादी के बाद पूरा परिवार हरिद्वार घूमने आया था। यहां उन्होंने शिवमूर्ति गली स्थित होटल खंडूजा में कमरा लिया। रात में दूल्हे की बहन के पर्स से 50 हजार की नगदी और लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात लेकर दुल्हन फरार हो गई।

पुलिस ने दूल्हे की बहन सोनिया की तहरीर पर दुल्हन अंजलि और कथित भाई महावीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। मामले की जांच करते हुए शहर कोतवाली के एसएसआइ जगमोहन रमोला ने एक टीम को साथ लेकर आरोपितों की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया। 

गुरुवार को दोनों को हरिद्वार के रोडवेज बस अड्डे से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि महावीर और अंजलि पति-पत्नी हैं। महावीर ने ही भाई बनकर पत्नी पूजा उर्फ अंजलि की शादी एक परिचित सोनू के माध्यम से उसकी रिश्तेदारी में कराई थी। योजना के मुताबिक अंजलि होटल के कमरे से नगदी-जेवर पर हाथ साफ कर महावीर के पास लौट आई थी। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर जेवरात भी बरामद किए हैं।

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अजय कृष्ण, कांस्टेबिल अजय बिष्ट और महिला कांस्टेबिल रूपा शामिल रहे। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपित पति-पत्नी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: ननदोई के साथ फरार महिला को परिजनों ने घर में घुसने से रोका

घर से भागकर की थी शादी

पूजा उर्फ अंजलि और महावीर शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश में गांव घुंईया भरई क्षेत्र के निवासी हैं। दोनों ने करीब सालभर पहले स्वजनों की मर्जी के खिलाफ घर से भागकर शादी की थी। शहर कोतवाली के एसएसआइ जगमोहन रमोला ने बताया कि महावीर निर्माणाधीन घरों में ईंट पहुंचाने का काम करता है। दोनों का कहना है कि घर से लाए गए सारे पैसे खत्म हो गए थे।

यह भी पढ़ें: शादी के बाद परिवार संग हरिद्वार घूमने आई दुल्हन नगदी-जेवर ले हुई चंपत

कोई काम-धंधा भी नहीं मिल रहा था। इसलिए उन्होंने शादी के नाम पर ठगी करने की योजना बनाई थी। हालांकि, पुलिस उनके दावे की तस्दीक कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि उन्होंने किसी और परिवार के साथ तो ऐसी धोखाधड़ी नहीं की है।

यह भी पढ़ें: पत्नी को दिया तीन तलाक, विरोध करने पर की पिटाई

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।