Roorkee Crime : देर रात ढाबे पर फायरिंग से हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
Roorkee Crime मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के पीरपुरा गांव को जाने वाले रास्ते पर एक ढाबे पर कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी। एक गोली काउंटर में लगी। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मामला रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है।
By Krishna kumar sharmaEdited By: Nirmala BohraUpdated: Fri, 04 Nov 2022 08:03 AM (IST)
टीम जागरण, रुड़की : Roorkee Crime : मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के पीरपुरा गांव को जाने वाले रास्ते पर एक ढाबे पर कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक अब्दुल कलाम चौक के पास पीरपुरा निवासी आलम का ढाबा है। रात को अचानक ही हरिद्वार की तरफ से आए कुछ लोगों ने ढाबे पर फायरिंग कर दी। एक गोली काउंटर में लगी। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना के बाद ढाबे पर अफरा-तफरी मच गई
गनीमत यह रही कि किसी को गोली नहीं लगी, अन्यथा बड़ा मामला हो सकता था। घटना के बाद ढाबे पर अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। सूचना मंगलौर कोतवाली पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की ।पुलिस मामले की छानबीन कर रही
मौके से एक तमंचा का खोखा भी मिला है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है। मामला रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है।
मोबाइल छीनकर फरार हो रहा आरोपित धरा
कलियर पुलिस ने मोबाइल छीनकर फरार हो रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से छीना गया मोबाइल बरामद किया है। आरोपित से पुलिस पूछताछ कर रही है। मोजमपुर बिसौली, जिला बदायूं, (उप्र) निवासी शाहिद दो दिन पहले कलियर में जियारत के लिए आया था।बुधवार की देर शाम वह गंगनहर में नहाने जा रहा था। इसी दौरान उसके मोबाइल पर किसी का फोन आ गया। वह फोन पर बात करने लगा। इसी बीच वहां पर एक युवक आ गया।
युवक ने शाहिद का मोबाइल फोन छीन लिया और वहां से भाग निकला। उसे मोबाइल छीनकर भागता देख शाहिद ने शोर मचा दिया, जिसके बाद आसपास के नागरिकों ने पीछा किया। साथ ही पुलिस को सूचना दी गई।पुलिस ने घेराबंदी कर दरगाह गायब अली के पास युवक को पकड़ लिया। पुलिस ने युवक के कब्जे से शाहिद का मोबाइल बरामद कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम तोहिद निवासी कलियर बताया। थाना प्रभारी मनोहर भंडारी ने बताया कि आरेापित पर मुकदमा दर्ज किया गया है। अन्य घटनाओं के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।