Move to Jagran APP

अगर आपका नाम भी है नीरज और वंदना तो तैयार हो जाइए, यहां फ्री में कर सकेंगे रोपवे का सफर; तारीख भी तय

अगर आपका नाम नीरज या वंदना है तो तैयार हो जाइए आप हरिद्वार में चंडी देवी मंदिर जाने के लिए रोपवे का मुफ्त सफर कर सकते हैं। चंडी देवी मंदिर के लिए रोपवे का संचालन करने वाली ऊषा ब्रेको कंपनी ने ये फैसला लिया है।

By Raksha PanthriEdited By: Updated: Tue, 10 Aug 2021 03:26 PM (IST)
Hero Image
अगर आपका नाम भी है नीरज और वंदना तो तैयार हो जाइए।
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। अगर आपका नाम नीरज या वंदना है तो तैयार हो जाइए आप हरिद्वार में चंडी देवी मंदिर जाने के लिए रोपवे का मुफ्त सफर कर सकते हैं। चंडी देवी मंदिर के लिए रोपवे का संचालन करने वाली ऊषा ब्रेको कंपनी ने ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा और महिला हॉकी में हैट्रिक लगाने वाली हरिद्वार निवासी वंदना कटारिया के सम्मान में ये फैसला लिया है।

देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग तरीके से टोक्यो ओलिंपिंक के खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा रहा है। उत्तराखंड के हरिद्वार में फ्री में रोपवे की सैर करवाई जा रही है। नीरज और वंदना नाम वाले सभी यात्रियों को 11 अगस्त से 20 अगस्त तक निशुल्क यात्रा का तोहफा दिया गया है। कंपनी ते क्षेत्र प्रमुख मनोज डोभाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नीरज और वंदना नाम के जो भी तीर्थयात्री पर्यटक इस दौरान चंडी देवी मंदिर जाने के लिए रोपवे का इस्तेमाल करेंगे, उन्हें उनका आधार कार्ड दिखाने पर निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- हैट्रिक गर्ल Vandana Katariya कल पहुंचेंगी उत्तराखंड, एयरपोर्ट से लेकर घर तक होगा भव्य स्वागत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।