Move to Jagran APP

वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराये में पहले की तरह छूट मिलने की मांग, कल्याण संगठन ने पीएम व रेलवे मंत्री को भेजा ज्ञापन

वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार जैन और महासचिव एसपी अग्रवाल ने कहा कि पूर्व में वरिष्ठ नागरिकों को सरकार की ओर से 40 प्रतिशत एवमं महिलाओं को 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही थी। कोरोना काल में इसे अस्थायी रूप से इसे स्थगित कर दिया गया था लेकिन इसे अभी तक पुनः बहाल न करना वरिष्ठ नागरिकों के साथ अन्याय है।

By Harish chandra tiwariEdited By: riya.pandeyUpdated: Sat, 28 Oct 2023 07:22 PM (IST)
Hero Image
वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराये में पहले की तरह छूट मिलने की मांग
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन ने वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराये में छूट देने की मांग को लेकर स्टेशन मास्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री व रेलवे मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।

वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार जैन और महासचिव एसपी अग्रवाल ने कहा कि पूर्व में वरिष्ठ नागरिकों को सरकार की ओर से 40 प्रतिशत एवमं महिलाओं को 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही थी। कोरोना काल में इसे अस्थायी रूप से इसे स्थगित कर दिया गया था लेकिन इसे अभी तक पुनः बहाल न करना वरिष्ठ नागरिकों के साथ अन्याय है।

सरकार की पेंशन श्रेणी में नहीं आते देश के 80 प्रतिशत वरिष्ठ 

देश में लगभग 80 प्रतिशत वरिष्ठ लोग सरकार की ओर से पेंशन की श्रेणी में नहीं आते। अधिकांश वरिष्ठ नागरिक कठिनाई से जीवन यापन कर रहे हैं। उनकी यह सुविधा बंद करना न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी इस छूट की बहाली के लिए कई बार रेलवे मंत्रालय को ज्ञापन भेजा गया है, लेकिन सरकार वरिष्ठ नागरिकों की उपेक्षा कर रही है।

छूट बहाल न करने पर आंदोलन की चेतावनी

उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से वरिष्ठ नागरिकों को वंचित रख कर उन्हें दरकिनार किया जाता है। अगर बुजुर्गों को प्राप्त होने वाली छूट बहाल नहीं की गई तो मजबूर होकर उन्हें आंदोलन करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें - साहब! 15 बीघा धान हो गया बर्बाद, सरकार से मिला दो हजार का चेक; किसानों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के सामने रखी परेशानी

यह भी पढ़ें - शरद पूर्णिमा पर धूमधाम से निकाली गई भगवान जगन्नाथ की 26वीं रथयात्रा, रथ की रस्सी खींच श्रद्धालुओं ने कमाया पुण्य

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।