लक्सर तहसील में एक माह में तीन तलाक के सात मुकदमें दर्ज
हरिद्वार जिले की लक्सर तहसील में एक के बाद एक तीन तलाक के मामले सामने आ रहे हैं। एक माह के अंदर लक्सर तहसील में तीन तलाक के सात मामले दर्ज किए गए हैं।
By BhanuEdited By: Updated: Fri, 06 Sep 2019 11:16 AM (IST)
हरिद्वार, जेएनएन। हरिद्वार जिले की लक्सर तहसील में एक के बाद एक तीन तलाक के मामले सामने आ रहे हैं। एक माह के अंदर लक्सर तहसील में तीन तलाक के सात मामले दर्ज किए गए हैं। एक मामले में तो आरोपित की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। जबकि कई मामले ऐसे हैं, जिसमें अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।
तीन तलाक पर कानून बनने के बाद बड़ी संख्या में इस तरह के मामले सामने आए हैं। स्थिति यह है कि अब महिलाएं खुद थानों में आकर शिकायत दर्ज करा रही हैं। लक्सर कोतवाली क्षेत्र में तीन तलाक कानून लागू होने के बाद से एक माह में सात मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें पांच मामले सुल्तानपुर क्षेत्र और एक खेड़ी व एक खंरजा कुतुबपुर गांव में सामने आया था। खरंजा कुतुबपुर गांव में विवाहिता को तीन तलाक बोलने के मामले में पुलिस आरोपित पित को गिरफ्तार भी कर चुकी है। अन्य मामलों में पुलिस अभी जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: पत्नी को तीन तलाक बोलने पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पति व ससुराल पक्ष की शिकायतों पर यह भी देखा जा रहा है कि इस कानून का दुरुपयोग न हो। सीओ राजन सिंह ने बताया कि महिलाओं के उत्पीडऩ अथवा तीन तलाक के मामले में नियमानुसार जांच कर उचित कार्रवाई की जाती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।