रुड़की के मैन बाजार स्थित दुकान में आग लगने से मची अफरा-तफरी
गुरुवार सुबह मेन बाजार में एक परचून की दुकान में आग लग गई। आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
By BhanuEdited By: Updated: Thu, 14 Jun 2018 08:54 PM (IST)
रुड़की, [जेएनएन]: गुरुवार सुबह मेन बाजार में एक परचून की दुकान में आग लग गई। आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। बीच बाजार स्थित दुकान में आग लगने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
मैन बाजार में हाजी सबीर अहमद की परचून की दुकान है। दुकान के ऊपर ही गोदाम बना है। सुबह गोदाम से आग की लपटे उठती देख आसपास के लोगो ने दुकान स्वामी को इसकी सूचना दी। इसके बाद दमकल टीम को मौके पर बुलाया गया। दमकल टीम की दो गाड़ियों ने काफी देर मशक्कत के बाद आग को काबू किया। इस दौरान दुकान के निचले हिस्से में भी आग पहुंचने से परेशानी खड़ी हो गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। बताया गया हैं कि ईद को लेकर दुकानदार ने लाखों का सामान मंगाया था। आग से लाखो के नुकसान की बात कही गई है।
यह भी पढ़ें: सिलेंडर में लगी आग से झुलसा युवक, बाहर से दरबाजा बंद होने पर कमरे में फंसा
यह भी पढ़ें: रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान में आग लगने से सारा सामान राख
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।