छात्रवृत्ति घोटाला: गीताराम नौटियाल के लिए एसआइटी ने तैयार की सवालों की सूची
घोटाले में घिरे समाज कल्याण विभाग के सयुंक्त निदेशक गीताराम नौटियाल से पूछताछ के लिए एसआइटी ने सवालों की सूची तैयार की है।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sun, 27 Oct 2019 02:50 PM (IST)
हरिद्वार, जेएनएन। छात्रवृत्ति घोटाले में घिरे समाज कल्याण विभाग के सयुंक्त निदेशक गीताराम नौटियाल से पूछताछ के लिए एसआइटी ने सवालों की सूची तैयार की है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह साफ हो गया है कि नौटियाल को सात दिन के भीतर सरेंडर करना ही होगा, ऐसे में शुरुआती पूछताछ में नौटियाल से किन-किन ङ्क्षबदुओं पर सवाल किए जाएंगे, इसको लेकर पहले से तैयारी की गई है।
छात्रवृत्ति घोटाले में समाज कल्याण विभाग के सयुंक्त निदेशक गीताराम नौटियाल ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पहले हाईकोर्ट में दो बार याचिका दायर की, जब कोई राहत नहीं तो सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। बीते शुक्रवार को नौटियाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने नौटियाल की याचिका खारिज करने के साथ-साथ जमकर फटकार लगाई और सात दिन के भीतर एसआइटी के सामने पेश होने के आदेश भी दिए।सुप्रीम कोर्ट से भी रास्ता बंद होने के बाद अब यह तय माना जा रहा है कि दीपावली के बाद किसी भी दिन गीताराम नौटियाल सरेंडर कर सकते हैं। नौटियाल से घोटाले के बारे में क्या-क्या सवाल पूछने हैं, इस बारे में एसआइटी ने पहले से ही तैयारी करते हुए सवालों की सूची तैयार की है। सूत्र बताते हैं कि नौटियाल से विभाग के कुछ और अधिकारी कर्मचारियों की मिलीभगत के बारे में भी सवाल-जवाब किए जाएंगे। ताकि मामले में संलिप्त रहे अन्य अधिकारी कर्मचारियों पर शिकंजा कसा जा सके।
यह भी पढ़ें: छात्रों को डिग्री का लालच देकर भी डकारी गई छात्रवृत्ति, पढ़िए पूरी खबरएसआइटी प्रमुख मंजूनाथ टीसी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने सात दिन के भीतर नौटियाल को एसआइटी के सामने सरेंडर करने के आदेश दिए हैं। नौटियाल सरेंडर करते हैं तो अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।