Move to Jagran APP

उत्तराखंड में अनिवार्य तबादला की जद में आए कुछ शिक्षक स्कूल जाने को तैयार नहीं, होगी ये कार्रवाई

उत्तराखंड में अनिवार्य तबादला नीति जुलाई में लागू हुआ था। तबादला हुए काफी समय बीत गया।अक्टूबर का महीना बीत जाने के बाद भी अधिकांश शिक्षक अभी तक नए स्कूलों को ज्वॉइन नहीं कर रहे हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने ऐसे शिक्षकों के संबंध में सभी उप शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। ऐसे शिक्षकों का अब वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं।

By rajesh barthwal Edited By: Sakshi Gupta Updated: Tue, 12 Nov 2024 08:00 PM (IST)
Hero Image
अनिवार्य तबादला की जद में आए कुछ शिक्षक स्कूल जाने को तैयार नहीं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, रुड़की (हरिद्वार)। अनिवार्य तबादला नीति के तहत जुलाई में हुए तबादलों में से अधिकांश शिक्षक ज्वॉइन नहीं कर रहे हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने ऐसे शिक्षकों के संबंध में सभी उप शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। ऐसे शिक्षकों का अब वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं।

बता दें कि अनिवार्य तबादला नीति के तहत लंबे समय से सुगम विद्यालयों में जमे शिक्षकों के दुर्गम विद्यालयों में तबादले किए गए थे। अधिकांश शिक्षकों ने तबादले को लेकर प्रत्यावेदन दिया था। अधिकांश शिक्षकों ने विद्यालय की अधिक दूरी, पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं होना, माता-पिता या सास सुसर, पति एवं पत्नी के बीमार होने आदि का बहाना किया था।

शिक्षा विभाग की ओर से प्रत्येक प्रत्यावेदन पर विचार करते हुए सिर्फ एक शिक्षक के तबादले को ही संशोधित किया था। सभी को सितंबर के अंत में निर्देश जारी किए गए थे कि वह अपने तैनाती स्थल पर जाकर योगदान दें, लेकिन अक्टूबर बीत जाने के बावजूद कई शिक्षकों ने अभी तक भी ज्वॉइन नहीं किया है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी ने मांगा स्पष्टीकरण

इस पर मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने सभी उप शिक्षा अधिकारियों से ऐसे शिक्षकों की सूची तलब की है। साथ ही उनका वेतन रोकने के निर्देश भी दिए हैं। सभी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी के निर्देश के बाद से शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है।

इसे भी पढ़ें- Haridwar News : 3.51 लाख दीयों से जगमग हुई धर्मनगरी, दिव्य और भव्य नजर आई हरकी पैड़ी

300 से ज्यादा शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

हरिद्वार। श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा (पंजाब) नयी दिल्ली और मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज, कनखल के संस्थापक त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त महाराज की 135वां जन्म-जयंती समारोह अवसर पर विद्यालय की खड़खड़ी शाखा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 300 से ज्यादा शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

स्वामी विवेकांनद हेल्थ मिशन सोसायटी की ओर से संचालित शिविर में स्वामी रामप्रकाश हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. संजय शाह, मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पंडित इंद्रमोहन गोस्वामी, डॉक्टर पवन धामा, डॉय पूनम पांडे, निक्की मैथानी, अंशु यादव, वेद श्रुति चौहान, कुसुम लता, प्रियंका, योगेश बेलवाल आदि का विशेष सहयोग रहा।

जिला स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताएं 13 नवंबर से

उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की ओर से जनपद स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं का आयोजन बुधवार से किया जाएगा। संस्कृत छात्र प्रतियोगिता के जनपद संयोजक डॉ. नवीन पंत ने बताया कि हरिद्वार के छह विकास खंडों में संपन्न हुई प्रतियोगिताओं में से प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी बुधवार से जनपद स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे।

बताया कि प्रतियोगिता उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के प्रेक्षागृह रानीपुर झाल हरिद्वार में संपन्न होने वाली प्रतियोगिता के प्रथम दिन कनिष्ठ वर्ग की संस्कृत समूह नाटक, संस्कृत समूहगान, संस्कृत समूह नृत्य, संस्कृत वाद-विवाद, संस्कृत आशु-भाषण व संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता होगी। 14 नवंबर को वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिताएं संपादित होंगी।

इसे भी पढ़ें- Roadways : रोडवेज बसों में सामान बेच रहे थे वेंडर, इतने में बस में चढ़ गए अफसर- फिर जो हुआ..

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।