हत्या के मामले में फिर झोपड़ी जलाने की कोशिश, एसएसपी ने संभाला मोर्चा
युवक की हत्या के मामले में पीली पड़ाव गांव में तीसरे दिन भी तनाव बना रहा। शुक्रवार रात कुछ लोगों ने फिर एक समुदाय विशेष की झोपड़ी में आग लगाने की कोशिश की गई।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sat, 29 Jun 2019 06:57 PM (IST)
लालढांग, जेएनएन। मामूली विवाद में चाकू से गोदकर युवक की हत्या के मामले में पीली पड़ाव गांव में तीसरे दिन भी तनाव बना रहा। शुक्रवार रात कुछ लोगों ने फिर एक समुदाय विशेष की झोपड़ी में आग लगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उनकी कोशिश नाकाम कर दी। शनिवार को एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूड़ी को गांव पहुंचकर मोर्चा संभालना पड़ा। एसएसपी ने गांव में रहने वाले दोनों समुदाय के लोगों की बैठक लेते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। साथ ही, उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने की हिदायत भी दी।
दरअसल, गुरुवार शाम पीली पड़ाव गांव में एक सिरफिरे युवक ने पड़ोसी युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। मृतक युवक और आरोपित युवक अलग-अलग समुदाय से होने के कारण गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। इसे देखते हुए गांव में पीएसी और पुलिस बल तैनात किया गया है। शुक्रवार को युवक का अंतिम संस्कार होने से कुछ समय पहले आरोपित युवक के घर के बगल में दो झोपड़ियां संदिग्ध परिस्थितियों में जल गई थी। हालांकि इसके पीछे शॉर्ट सर्किट होना बताया गया। पर शुक्रवार देर रात एक समुदाय के कुछ लोगों ने दूसरे समुदाय की झोपड़ी जलाने का प्रयास किया। पर पुलिस फोर्स तैनात होने के चलते वे ऐसा नहीं कर पाए। तनाव को देखते हुए एसएसपी ने शनिवार को गांव में बैठक कर ग्रामीणों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और दोनों समुदाय के लोगों से पुलिस का सहयोग करने के लिए कहा। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गांव में हमेशा सद्भाव कायम रहा है। कुछ बाहरी लोग माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं।
एसएसपी ने बैठक में माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश अधिकारियों को दिए। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय और सीओ सिटी अभय ङ्क्षसह गांव में सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए हैं। शनिवार को भी दोनों अधिकारी गांव में ही डेरा डाले रहे। एसपी सिटी ने बताया कि गांव के हालात सामान्य हैं। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस तैयार है।गलतफहमी में चली गई एकलव्य की जान
चश्मदीदों का कहना है कि एकलव्य अपनी बाइक पर बैठा था। इस दौरान एकलव्य और उसका पड़ोसी शाहबाज किसी बात पर हंस रहे थे। उन्हें देख परवेज को लगा कि उसका मजाक उड़ाया जा रहा है। कुछ देर बाद परवेज घर से चाकू लाया और एकलव्य पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपित पहले भी कई बार परिवार वालों पर भी हमला कर चुका है। यह भी पढ़ें: सरिया मारकर युवक को किया लहुलुहान, आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस
यह भी पढ़ें: घटना छिपाने पर बालावाला चौकी इंचार्ज निलंबित, जानिए क्या है पूरा मामला Dehradun Newsयह भी पढ़ें: यहां छात्रा से की गई अभद्रता, चलती बस से दिया गया धक्का; जानिए Dehradun News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।