रुड़की में स्टेटिक टीम ने कार से बरामद किए 8.90 लाख
लोकसभा चुनाव की नजदीकी को देखते हुए निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त स्टेटिक टीमों ने निगरानी और ज्यादा बढ़ा दी है। टीम ने चेकिंग के दौरान एक कार से टीम ने 8.90 लाख रुपये बरामद किए।
By BhanuEdited By: Updated: Tue, 09 Apr 2019 04:53 PM (IST)
रुड़की, जेएनएन। लोकसभा चुनाव की नजदीकी को देखते हुए निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त स्टेटिक टीमों ने निगरानी और ज्यादा बढ़ा दी है। टीम ने चेकिंग के दौरान एक कार से टीम ने 8.90 लाख रुपये बरामद किये हैं। कार स्वामी बरामद रुपयों का ब्योरा नहीं दे पाया है। पुलिस ने रुपयों को जब्त कर लिया है। साथ ही आयकर विभाग को इस पूरे मामले की जानकारी दे दी है।
कोतवाली रुड़की प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के सोलानीपुल के समीप स्टेटिक टीम 31 चेकिंग कर रही थी। इस दौरान कलियर ओर से एक कार आती दिखाई दी। टीम में शामिल मजिस्ट्रेट विपुल सिहं एवं एसआई नरेंद्र सिंह ने टीम के साथ कार की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान की पीछे की सीट पर काले रंग का एक बैग रखा हुआ था। बैग की तलाशी ली गई तो उसमें आठ लाख 90 हजार 850 रुपये बरामद हुए। कार स्वामी दिलबाग निवासी मंगलपुर थाना-नरवाना, जिला जिंद, हरियाणा रुपयों के संबंध में कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दे पाए। इसके चलते रुपयों को जब्त कर लिया गया है। मामले की जानकारी आयकर विभाग को दे दी गई है।
यह भी पढ़ें: चेकिंग के दौरान कार से मिले दस लाख 80 हजार रुपयेयह भी पढ़ें: अब तक 2.86 करोड़ नकद और 2.62 करोड़ की शराब बरामद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।