रुड़की: ट्यूशन से लौट रही छात्रा के साथ दूसरे समुदाय के युवक ने की छेड़छाड़, तनाव, गांव में पीएसी तैनात
भगवानपुर थाना क्षेत्र के हल्लुमाजरा गांव निवासी दसवीं कक्षा की छात्रा गांव में ही ट्यूशन पढ़ती है। गुरुवार की शाम वह ट्यूशन से घर लौट रही थी। घर के पास ही रास्ते में दूसरे समुदाय के युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी।
By Jagran NewsEdited By: Sumit KumarUpdated: Thu, 03 Nov 2022 10:38 PM (IST)
संवाद सूत्र भगवानपुर: रुड़की के भगवापुर स्थित हल्लुमाजरा गांव में ट्यूशन से लौट रही छात्रा के साथ दूसरे समुदाय के युवक ने छेड़छाड़ कर दी। घटना की जानकारी होने पर मौके पर तनाव की स्थिति हो गई। जिसे देखते हुए गांव में पीएसी की तैनाती कर दी गई है। पुलिस ने इस मामले में युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों को शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी दिए हैं।
हरकतों का विरोध करने पर अभद्रता का आरोप
भगवानपुर थाना क्षेत्र के हल्लुमाजरा गांव निवासी दसवीं कक्षा की छात्रा गांव में ही ट्यूशन पढ़ती है। गुरुवार की शाम वह ट्यूशन से घर लौट रही थी। घर के पास ही रास्ते में दूसरे समुदाय के युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। छात्रा ने युवक की हरकतों का विरोध किया, लेकिन वह अभद्रता करने लगा। इसी बीच छात्रा ने शोर मचा दिया। जिसके बाद युवक वहां से फरार हो गया।
हिंदू संगठन के कुछ कार्यकर्ता भी पहुंचे गांव
घर आने के बाद छात्रा ने इसकी जानकारी अपने स्वजन को दी। छेड़छाड़ की जानकारी मिलने पर स्वजन आक्रोशित हो गए। देखते ही देखते गांव में इस मामले को लेकर तनाव हो गया। मामला तूल पकड़ता इससे किसी ने इसकी सूचना भगवानपुर थाना पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर भगवानपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इसी दौरान हिंदू संगठन के कुछ कार्यकर्ता भी गांव में पहुंच गए। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। गांव में पीएसी की तैनाती की गई है।पुलिस जांच के बाद करेगी कार्रवाई
इसी दौरान पुलिस ने छेड़छाड़ करने वाले आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले को लेकर मारपीट नहीं हुई है। गांव में शांति व्यवस्था बनाई गई है। एहतियात के तौर पर पुलिस की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है । जांच के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।
Rishikesh Crime News: ऋषिकेश में एक होमगार्ड पर किशोरी के साथ अश्लील हरकत का आरोप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।