Rishikesh News: ऋषिकेश में गंगा नदी के बीच फंसा बुजुर्ग, पत्थर पर गुजारी रात; सुबह जल पुलिस ने किया रेस्क्यू
Rishikesh News 65 वर्षीय बुजुर्ग भगवान दास ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की देर शाम गंगा नदी में पानी कम होने के कारण वह छोटी धारा को पार कर गंगा के बीच टापू पर चले गए। वह वहीं फंस गए और बड़े पत्थर पर रात गुजारी।
By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Wed, 07 Jun 2023 10:54 AM (IST)
ऋषिकेश, जागरण संवाददाता। ऋषिकेश में एक बुजुर्ग ने पूरी रात गंगा के बीच पत्थर पर गुजारी। सुबह जब लोग भ्रमण के निकले तब बुजुर्ग ने मदद के लिए आवाज लगाई। लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद बचाव दल के द्वारा बुजुर्ग को सुबह रेस्क्यू किया गया।
मंगलवार की देर शाम मुनिकीरेती जानकी सेतु के पास एक बुजुर्ग जल स्तर कम होने के कारण गंगा की धारा से आगे टापू पर चला गया। पूरी रात वह नदी के बीच बड़े पत्थर में फंसा रहा। सुबह आपदा प्रबंधन दल की ओर से रेस्क्यू कर इस बुजुर्ग को सकुशल बाहर निकाला गया। बुधवार की सुबह करीब छह बजे स्थानीय नागरिक की ओर से पुलिस कंट्रोल रूम मुनिकीरेती को सूचना दी गई कि एक व्यक्ति जानकी सेतु के पास गंगा के बीच फंसा हुआ है।
पुलिस प्रशासन की ओर से आपदा प्रबंधन दल को इसकी सूचना दी गई। थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि जिसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। सुबह के वक्त एक राफ्टिंग कंपनी के गाइड व अन्य लोगों की मदद से इस बुजुर्ग का नदी के बीच से रेस्क्यू किया गया और बुजुर्ग को सकुशल गंगा पार लाया गया।
Rishikesh News: गंगा के बीच पत्थर पर बुजुर्ग ने गुजारी रात, सुबह जल पुलिस ने किया रेस्क्यू #Rishikesh pic.twitter.com/9PV3cXFTHb
— swati (@Swatisingh9921) June 7, 2023
बड़े पत्थर पर बैठक बुजुर्ग ने गुजारी रात
65 वर्षीय बुजुर्ग भगवान दास ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की देर शाम गंगा नदी में पानी कम होने के कारण वह छोटी धारा को पार कर गंगा के बीच टापू पर चला गया। वह वहीं सो गया, देर रात जब आंख खुली तो टापू के आसपास पानी भर रहा था। बुजुर्ग ने एक बड़े पत्थर पर बैठकर रात गुजारी बुधवार की सुबह जब आस्था पथ पर लोग प्रातः भ्रमण पर निकले तो इस बुजुर्ग ने मदद के लिए आवाज लगाई।