Move to Jagran APP

देर रात सर्राफा की दुकान का ताला तोड़ा, ग्रामीणों ने की चोरों की घेराबंदी; जंगल के रास्ते फरार

भगवानपुर के नन्हेड़ा अनंतपुर गांव में चोरों ने एक सर्राफा की दुकान का शटर तोड़कर हजारों रुपये के जेवरात चोरी कर लिए।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Tue, 25 Feb 2020 06:18 PM (IST)
Hero Image
देर रात सर्राफा की दुकान का ताला तोड़ा, ग्रामीणों ने की चोरों की घेराबंदी; जंगल के रास्ते फरार
हरिद्वार, जेएनएन। भगवानपुर थाना क्षेत्र के नन्हेड़ा अनंतपुर गांव में चोरों ने एक सर्राफा की दुकान का शटर तोड़कर हजारों रुपये के जेवरात चोरी कर लिए। चोरों के फरार होने से पहले ग्रामीणों ने उनकी घेराबंदी कर ली, लेकिन फिर भी आरोपित पकड़ में नहीं आए और जंगल के रास्ते से फरार होने में कामयाब रहे। 

दरअसल, हरिद्वार जिले के नन्हेड़ा अनंतपुर गांव में झबरेड़ा निवासी आकाश वर्मा की सर्राफा की दुकान है। सोमवार की शाम को वह दुकान बंद कर चला गया। इसके बाद रात में करीब डेढ़ बजे चोरों ने सर्राफ की दुकान का शटर तोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने दुकान में रखी सोने एवं चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। चोरी करने के बाद जब चोर वापस जा रहे थे तो ग्रामीणों को कुछ शक हुआ। वह दुकान के पास पहुंचे तो शटर टूटा हुआ था। इसके बाद ग्रामीणों ने चोरों का पीछा किया। चारों चोर पुलिस ग्रामीणों को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे। रात में ही इस बात की सूचना पुलिस करे दी गई। सुबह तीन बजे पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने छानबीन की। घंटों तक चेकिंग करते रहे लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल सका। इस संबंध में आकाश वर्मा ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। 

बंद मकान से चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

बंद मकान का ताला तोड़ चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दो लाख रुपये, सोने के जेवरात बरामद किये हैं। चोरी में प्रयुक्त चाकू और आला नकब भी बरामद किया है। हालांकि, अभी जेवरात खरीदने वाला सहारनपुर का सर्राफा पकड़ से बाहर है। 

मंगलवार को रोशनाबाद पुलिस मुख्यालय में एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने पत्रकारों को बताया कि आर्यनगर निवासी माया देवी के बंद मकान का ताला तोड़कर अलमारी से लाखों रुपयों के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए गये थे। उन्होंने बताया कि चोरी के खुलासे को ज्वालापुर कोतवाल योगेश सिंह देव और रेल चौकी प्रभारी सुनील रावत के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम तभी से चोरों की तलाश में जुटी थी। आखिरकार सफलता मिल ही गई

यह भी पढ़ें: शादी समारोह में किशोरों से चोरी कराने वाला हुआ गिरफ्तार Dehradun News। 

पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम दिलशाद उर्फ मानी पुत्र इलियास निवासी नदीम कॉलोनी थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर उप्र बताया है। उसने बताया कि माया देवी के घर से हुई चोरी के जेवरात सहारनपुर के सर्राफ साजिद को बेचा था। उसने जेवरात दो लाख रुपये में खरीदे थे। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दो लाख रुपये और कुछ जेवरात बरामद कर लिया है। एसएसपी ने बताया कि जेवरात खरीदने वाले सर्राफ की भी तलाश की जा रही है, लेकिन पकड़ से बाहर है।  

यह भी पढें: एटीएम कार्ड की क्लोनिंग करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार Dehradun News

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।