Coronavirus: हरिद्वार जिले में तीन कोरोना मरीज स्वस्थ, अस्पताल से डिस्चार्ज
कोरोना संकट के दौर में हरिद्वार जिले के लिए राहतभरी खबर है। तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर इन्हें मेला अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है। तीनों जमाती है।
By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Updated: Mon, 27 Apr 2020 09:59 AM (IST)
हरिद्वार, जेएनएन। कोरोना संकट के दौर में हरिद्वार जिले के लिए राहतभरी खबर है। तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर इन्हें मेला अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है। ये तीनों ही जमाती हैं।
इनमें एक रुड़की क्षेत्र के पनियाला का है, जबकि दूसरा ज्वालापुर के पांवधोई और तीसरा भगवानपुर क्षेत्र के मानक मजरा गांव का है। तीनों जमातियों को 14 दिन होम क्वारंटाइन में रहने को कहा है। तीन कोराना मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद अब जिले में कोरोना के चार मरीज रह गए हैं।हरिद्वार जिले में कोरोना संक्रमण का पहला मामला चार अप्रैल को सामने आया था। रुड़की क्षेत्र के पनियाला निवासी युवक 30 मार्च को जमात से लौटा था। युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे मेला अस्पताल हरिद्वार में शिफ्ट किया था। जमाती की दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर चिंता बढ़ गई थी।
हालांकि, इसके बाद दोनों रिपोर्ट निगेटिव आने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया। इसके साथ ही ज्वालापुर के पांवधोई और भगवानपुर के मानक मजरा निवासी व्यक्ति की भी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया है। पांवधोई निवासी जमाती को आठ अप्रैल जबकि मानक मजरा निवासी जमाती को 14 अप्रैल को मेला अस्पताल में भर्ती किया था। कोरोना को मात देने वाले तीनों जमातियों को अब 14 दिन होम क्वारंटाइन में रहने को कहा है।
कोविड 19 के सेंटर प्रभारी डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि मेला अस्पताल में भर्ती दो अन्य कोरोना संक्रमित की भी पहली रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब इनकी दूसरी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट निगेटिव आने पर इन्हें भी डिस्चार्ज करने पर विचार किया जाएगा। बताया कि फिलवक्त मेला अस्पताल में चार कोरोना के मरीज भर्ती हैं। सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी ने बताया कि अगले 14 दिन तक यह तीनों मरीज घर पर ही क्वारंटाइन रहेंगे।
ताली बजाकर विदा किया अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ ने कोरोना को मात देने वालों को ताली बजाकर विदा किया। वहीं घर जाते हुए मरीज भी खुश दिखे। पांवधोई निवासी युवक ने अस्पताल की व्यवस्थाओं की सराहना की। कहा यहां रहते बस उसे अपने बच्चों की याद बहुत आयी। दूसरे मरीजों ने भी घर में रहते हुए लॉकडाउन नियमों का पालन करने और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करने की बात कही।
32 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव हरिद्वार जिले में 32 और लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसे मिलाकर अब तक जिले में 1104 की रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें 1097 की रिपोर्ट निगेटिव और शेष की पॉजीटिव आई है। 132 की रिपोर्ट आनी है। रविवार को 13 लोगों के सैंपल भेजे गये। इसे मिलाकर अब तक 1236 लोगों के सैंपल भेजे जा चुके हैं। विभिन्न क्षेत्रों के 64 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। 52 व्यक्ति हरियाणा से आये हैं।
तीन कोरोना मरीजों का ठीक होना बड़ी उपलब्धिसात में से तीन कोरोना मरीज के स्वस्थ होने पर डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों ने राहत की सांस ली है। सीएमओ ने कोरोना संक्रमितों के इलाज में दिन रात जुटे डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों के समर्पण भाव की भूरि-भूरि प्रशंसा की। जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य महकमे की पेशानी पर बल डाल दिया था। चार से 18 अप्रैल के बीच सात मामले आना निस्संदेह चुनौतीपूर्ण था, लेकिन डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की मेहनत रंग लाई। दिन रात सेवा में जुटे डॉक्टरों के समर्पण भाव का परिणाम रहा कि तीन मरीज ठीक होकर घर लौट गए। वहीं 18 अप्रैल के बाद से जिले में एक भी पॉजिटिव केस का न आना भी राहत की बात है।
कोविड 19 के सेंटर प्रभारी डॉ राजेश गुप्ता ने बताया कि मरीजों के इलाज में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की गाइड लाइन का पालन किया गया। भगवानपुर मानक मजरा निवासी कोरोना संक्रमित बुजुर्ग को डायबिटीज थी। इसे लेकर विशेष सतर्कता बरती गई। समय पर नाश्ता और खाने के साथ हल्का व्यायाम भी कराया गया।सिविल अस्पताल से सात और संदिग्धों को छुट्टीसिविल अस्पताल रुड़की के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती सात कोरोना संदिग्ध मरीजों को छुट्टी दे दी गई है। इन सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। हालांकि इन सभी को अभी घर में ही रहने की सलाह दी गई है।
अस्पताल के सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि इन सात मरीजों को छुट्टी देने के बाद अब अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 12 मरीज भर्ती रह गए हैं। रविवार शाम तक इनकी रिपोर्ट आने की भी संभावना है। वहीं, अस्पताल कोई भी नया मरीज भर्ती नहीं हुआ है। सीएमएस ने बताया कि सोमवार से अस्पताल में सामान्य रुप से ओपीडी एवं अन्य सभी जांच शुरू कर दी जाएगी। हालांकि शारीरिक दूसरी, मरीजों के लिए मास्क की अनिवार्यता एवं हैंड सेनिटाइजेशन अनिवार्य रहेगा।
यह भी पढ़ें: Coronavirus: कोरोना संदिग्ध 1.4 लाख लोगों की दोबारा हुई जांच Dehradun Newsबॉर्डर पर स्क्रीनिंग शुरूकुछ फैक्टियों के शुरू हो जाने के चलते अब बॉर्डर की चौकियों पर स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है। इसके लिए दो-दो चिकित्सकों की टीम तैनात की गई है। सीएचसी भगवानपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विक्रांत सिरोही ने बताया कि भगवानपुर की सभी बॉर्डर वाली पुलिस चौकियों पर स्क्रीनिंग शुरू करा दी है, जिसमें तेज्जूपुर, काली नदी, मंडावर एवं बुग्गावाला चौकी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Coronavirus: पनियाला गांव के जमाती की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव Haridwar News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।