आर्य समाज करता राजनैतिक संगठन खड़ा तो किसी पीएम-सीएम से नहीं मांगनी पड़ती भीख
हरिद्वार में सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा की ओर से तीन दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय गुरुकुल महासम्मेलन का शुभारंभ हो गया है।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sat, 07 Jul 2018 05:13 PM (IST)
हरिद्वार, [जेएनएन]: बाबा रामदेव का कहना है कि गुरुकुलीय शिक्षा पद्धति देश से कुरीतियों को खत्म करेगी। उनका ये भी कहना है कि अगर आर्य समाज ने कोर्इ राजनैतिक संगठन खड़ा किया होता तो किसी पीएम, सीएम और राजनैतिक संगठन के सामने हाथ फैलाकर भीख नहीं मांगनी पड़ती।
हरिद्वार में आयोजित अंतरराष्टीय गुरुकुल सम्मेलन में गुरुकुल शिक्षा पद्धति की मजबूती पर जोर दिया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि गुरुकुल पद्धति से ही आडंबर और कुरीतियों के साथ ही आतंकवाद व भ्रष्टाचार का खात्मा संभव है।शुक्रवार को गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय में तीन दिन तक चलने वाले सम्मेलन का उद्घाटन मेघालय के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने किया। उन्होंने कहा वेदों में छिपे रहस्यों को दुनिया के सामने लाना होगा। महात्मा गांधी स्वयं गुरुकुल कांगड़ी में आ चुके हैं। उन्होंने दिल्ली में अंधविश्वास के फेर में एक ही परिवार के 11 लोगों की जान जाने पर दुख जताते हुए कहा कि राम रहीम, आशाराम, रामपाल जैसों का हश्र आज सबके सामने है। मदर्स डे और फादर्स डे मनाने की जरूरत भारत में नहीं है। दिल्ली विश्वविद्यालय में अफजल गुरु, कन्हैया के नारे लगने को ङ्क्षचतनीय बताया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता कोई शब्द नहीं, स्वामी दयांनद से इसी लिए पंथनिरपेक्षता की राह दिखाई थी। कहा आर्य समाजी एकजुट हो जाएं तो किसी राजनैतिक संगठन के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि अक्टूबर में दिल्ली में सम्मेलन होने जा रहा है इस सम्मेलन से पहले आर्य समाज के सभी संगठनों को एक हो जाना चाहिए।कहा आर्य समाज ने यदि राजनैतिक संगठन खड़ा किया होता तो किसी प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री के सामने दया व सहयोग की भीख नहीं मांगनी पड़ती। देश को नशे और अश्लीलता से दूर रहना होगा। इससे सभी बुराईयों से निजात मिल जाएगा। योग गुरू ने कहा गुजरात में.शराबबंदी है फिर भी शराब बिकती है। यदि आर्य समाज शराब के विरूद्ध आंदोलन चलाएगा तो देश में स्वत: शराबबंदी हो जाएगी।
सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान स्वामी आर्यवेश ने आर्य समाज को एकसूत्र में पिरोकर विश्व में गुरुकुलों व आर्य समाज की ताकत का एहसास कराने का संकल्प दिलाया। सम्मेलन को हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने भी संबोधित किया।आठ देशों में प्रतिनिधि हुए शामिल
अन्तरराष्ट्रीय गुरुकुल महासम्मेलन में भारत के अलावा बांग्लादेश, नेपाल, थाइलैंड, अमेरिका, म्यांमार, कंबोडिया, दक्षिण अफ्रीका सात देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए। गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. विजेंद्र शास्त्री ने कहा कि शेष दो दिनों में 22 देशों के प्रतिनिधि भी पहुंचेंगे।भारतीय शिक्षा पद्धति मैकाले की शिक्षा पद्धति का बनेगी विकल्प
योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा मैकाले की शिक्षा पद्धति ने मनुष्य के लिए विकास की बात की, लेकिन मनुष्य के विकास की बात नहीं। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि आने वाले पांच दस वर्षों में मैकाले की शिक्षा पद्धति का विकल्प भारतीय शिक्षा पद्धति बन जाएगी। इस पर गंभीरता से काम हो रहा है। कहा कि स्वामी अग्निवेश और अन्य संत मिलकर आर्य समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का संकल्प ले चुके हैं। इसमें वे पूरे प्राणप्रण से सहयोग करेंगे। कहा आजादी दिलाने में महर्षि दिलाने में स्वामी दयानंद व स्वामी श्रद्धानंद के अनुयायियों ने महत्वपूर्ण काम किया।यह भी पढ़ें: इस गांव में है भोलेनाथ की विशाल गुफा, दुनिया के सामने लाएगी आइटीबीपी
यह भी पढ़ें: इस पर्वत पर स्थापित है यह मंदिर, नहीं जुड़ पाया पर्यटन सर्किट से
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।