Move to Jagran APP

Coronavirus: लक्सर क्षेत्र के सील तीन गांव कंटेनमेंट जोन घोषित Haridwar News

कोरोना के मामले मिलने के बाद सील किए गए लक्सर क्षेत्र के तीनों गांवों को जिलाधिकारी ने कलस्टर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। यहां प्रशासन आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करा रहा है।

By Edited By: Updated: Tue, 26 May 2020 10:15 AM (IST)
Hero Image
Coronavirus: लक्सर क्षेत्र के सील तीन गांव कंटेनमेंट जोन घोषित Haridwar News
हरिद्वार, जेएनएन। कोरोना संक्रमण के मामले मिलने के बाद सील किए गए लक्सर क्षेत्र के तीनों गांवों को जिलाधिकारी ने कलस्टर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इन गांवों में कंटेनमेंट जोन के नियमों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन गांवों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करा रहा है।

कोरोना संक्रमण के मामले मिलने के बाद लक्सर तहसील के मुंडाखेड़ा कलां, दरगाहपुर व दाबकी कलां गांव को तीन दिन पहले सील कर दिया गया था। जिलाधिकारी ने अब तीनों ग्राम सभाओं को कलस्टर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इसके आदेश जारी कर दिए गए। 

एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि सभी गांवों में कलस्टर कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। गांवों में बाहरी लोगों के प्रवेश तथा ग्रामीणों के बाहर आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। गांव में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी नहीं खुलेंगी। 

सभी ग्रामीणों को घरों में ही रहने के लिए कहा गया है। दूध, फल, सब्जी, एलपीजी समेत आवश्यक वस्तुएं व सेवाओं की आपूर्ति गांव में ही प्रशासन के माध्यम से कराई जा रही है। गांवों में हेल्प डेस्क बनाई गई है। ग्रामीण किसी भी आवश्यकता के लिए हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मचारियों से संपर्क कर सकते हैं। नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

समय से आपूर्ति न करने का आरोप 

दरगाहपुर के ग्रामीणों ने प्रशासन पर खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति समय से नहीं कराने का आरोप लगाया है। वहीं गांव को सील किए जाने के दो दिन के बाद गांव को सेनिटाइज कराया गया। ग्रामीणों ने इस पर नाराजगी जताई है।

बंट चुका है राशन 

पूर्ति निरीक्षक ममता ग्वाडि ने बताया कि सील किए गए तीनों गांवों में जून माह का खाद्यान्न कोटा जारी कर दिया गया है। इन गांवों में मई माह के खाद्यान्न का पहले ही वितरण किया जा चुका है। इसके अलावा रसोई गैस की आपूर्ति की व्यवस्था भी कर दी गई है।

परचून की दुकान चला रहा था होम क्वारंटाइन युवक

लक्सर क्षेत्र में होम क्वारंटाइन युवक के परचून के दुकान पर बैठे मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक नगर के सोसायटी मार्ग निवासी युवक परविंदर व स्वजनों को होम क्वारंटाइन किया गया था। 

बाजार चौकी के चेतक पुलिसकर्मी संजय रावत व गौरव सोसायटी मार्ग पर गश्त के दौरान पहुंचे युवक अपनी परचून की दुकान खोलकर बैठा मिला। चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

रैपिड जांच में एक महिला समेत पांच पॉजिटिव

21 मई को मुंबई से आई स्पेशल ट्रेन में उप्र बिजनौर के 30 प्रवासी भी थे। इन्हें भी कलियर में क्वारंटाइन किया गया था। रैपिड जांच में इनमें से चार पॉजिटिव आए हैं। इसकी पुष्टि के लिए इनके स्वैब के सैंपल लिए जाएंगे। सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी ने बताया कि दिल्ली से बस से भल्ला स्टेडियम पहुंची मूल रूप से चमोली निवासी गर्भवती महिला भी रैपिड जांच में पॉजिटिव आई है। इन्हें रुड़की सिविल अस्पताल में रखा गया है।

यह भी पढ़ें: Coronavirus: हरिद्वार में कोरोना का खतरा बरकरार, दो हजार रिपोर्ट का इंतजार

जिले में रैपिड जांच भी शुरू

हरिद्वार जिले में सोमवार से प्रवासियों की रैपिड जांच भी शुरू हो गई है। सीएमओ ने बताया कि जिले को एक हजार किट मिली है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 368 लोगों के कोविड 19 जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। अब तक 4647 लोगों के सैंपल लिये जा चुके हैं। इनमें से 2606 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है। 2041 लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। वहीं जिले के आइसोलेशन केंद्रों में 57 और फैसिलिटी केंद्रों में प्रदेश के अन्य जनपदों के 1115 व्यक्ति भर्ती हैं।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Coronavirus Update: उत्‍तराखंड में 73 नए कोरोना पॉजिटिव केस, आंकडा पहुंचा 319

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।