ओएलएक्स पर स्कूटी बेचने के नाम पर पूर्व सैनिक से ठगी
स्कूटी बेचने के नाम पर पूर्व सैनिक से 30 हजार रुपये की ठगी हुई है। ठग ने खुद को सैनिक बताते हुए पूर्व सैनिक से पेटीएम के माध्यम से रकम जमा कराई।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sat, 13 Apr 2019 12:30 AM (IST)
रुड़की, जेएनएन। ओएलएक्स पर स्कूटी बेचने के नाम पर पूर्व सैनिक से 30 हजार रुपये की ठगी हुई है। ठग ने खुद को सैनिक बताते हुए पूर्व सैनिक से पेटीएम के माध्यम से रकम जमा कराई, लेकिन इसके बाद स्कूटी नहीं दी। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।
कोतवाली रुड़की अंतर्गत लालकुर्ती निवासी पूर्व सैनिक बलदेव ने बताया कि उसके पोते ने ओएलएक्स पर एक स्कूटी देखी। मात्र एक साल पुरानी स्कूटी 35 हजार रुपये की बताई जा रही थी। उन्होंने दिए गए फोन नंबर पर जब फोन किया तो स्कूटी स्वामी ने बताया कि वह अंबाला छावनी में तैनात है। उसकी पोस्टिंग अब लेह में हो गई है। इसलिए वह स्कूटी बेचना चाह रहा है। पूर्व सैनिक बलदेव ने बताया कि उसने अपना परिचय दिया तो स्कूटी स्वामी ने कहा कि सैनिक होने के नाते वह उनको स्कूटी 30 हजार रुपये में दे देगा। उसकी इस बात से उसे विश्वास हो गया। उसने बताया कि वह स्कूटी को दो दिन के भीतर रुड़की लालकुर्ती में भिजवा देगा। या फिर वह स्वयं ही लेने के लिए अंबाला छावनी आ जाएं। बलदेव ने बताया कि इस बात से उन्हें लगा कि स्कूटी स्वामी सच बोल रहा है।
उसने कहा कि अगर वह चाहे तो स्कूटी के रुपये पेटीएम के माध्यम से जमा करा दें। बलदेव ने बताया कि उसने आठ अप्रैल को 30 हजार रुपये पेटीएम के माध्यम से जमा करा दिये। दो दिन तक वह स्कूटी आने का इंतजार करते रहे। जब स्कूटी नहीं आई तो उन्होंने उस नंबर पर फोन किया, लेकिन अब वह नंबर बंद आ रहा है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।यह भी पढ़ें: साइबर ठगों ने कारोबारी के खाते से उड़ाए 12 लाख 89 हजार
यह भी पढ़ें: आइजी की कार में सवार पुलिसकर्मियों ने प्रापर्टी डीलर को लूटायह भी पढ़ें: सर्राफा से रंगदारी का मामला, अनमोल की तलाश में जुटी पुलिस
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।