किसान को झांसा देकर खाते से उड़ा लिए 30 हजार रुपये
हरिद्वार जिले के भगवानपुर में एक किसान को झांसा देकर उसके खाते से तीस हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया गया।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sat, 02 Feb 2019 07:26 PM (IST)
भगवानपुर, जेएनएन। रुहालकी दयालपुर गांव निवासी एक किसान को खाता बंद होने का झांसा देकर एक शख्स ने 30 हजार की रकम ठग ली। ठगे जाने का अहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।
भगवानपुर थाना क्षेत्र के रुहालकी गांव निवासी इसरार किसान है। इसरार का यहां स्थित केनरा बैंक में खाता है। कुछ दिन पहले उसने पंजाब एंड सिंध बैंक में एक खाता खोला था। जिसमें करीब एक हजार की रकम थी। एक फरवरी को इसरार के पास एक फोन आया था। फोन करने वाले ने बताया कि वह पंजाब एंड सिंध बैंक का अधिकारी बोल रहा है। उसने कहा कि उनके खाते में रकम कम है। इसलिए उन्हें अपने खाते में करीब पांच हजार रुपये डालने होंगे। नहीं तो उनका खाता बंद कर दिया जाएगा। इस पर किसान ने कैनरा बैंक खाते से दूसरे खाते में रकम डालने की बात कही। आरोपित ने झांसा देकर किसान से कहा कि वह ऑनलाइन उनके बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में रकम ट्रांसफर कर देगा। इसके लिए उसे अपना कैनरा बैंक के एटीएम का पासवर्ड बताना होगा। किसान ने जैसे ही उसे अपने एटीएम कार्ड का पासवर्ड बताया तो खाते से 30 हजार की रकम साफ हो गई। मोबाइल पर मैसेज आने पर उसे खाते से रकम की निकासी होने की बात पता चली। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को मामले की तहरीर दी।
यह भी पढ़ें: आर्किटेक्ट के नौकर ने ही की थी चोरी, वजह जानकर चौंक जाएंगे आपयह भी पढ़ें: गुप्त दान का झांसा दे मंदिर के आचार्य से लाखों के जेवर ठगे
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।