Move to Jagran APP

नौकरी का झांसा देकर युवक से ठगे 50 हजार रुपये, जांच में जुटी पुलिस

रुड़की में नौकरी का झांसा देकर एक युवक से 50 हजार रुपये ठग लिए गए। पीड़ित रुपये वापस मांगने के लिए लगातार चक्कर काट रहा है लेकिन आरोपित रुपये वापस नहीं कर रहा।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Tue, 24 Sep 2019 06:56 PM (IST)
Hero Image
नौकरी का झांसा देकर युवक से ठगे 50 हजार रुपये, जांच में जुटी पुलिस
रुड़की, जेएनएन। नौकरी का झांसा देकर एक व्यक्ति ने युवक से 50 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित रुपये वापस मांगने के लिए लगातार चक्कर काट रहा है, लेकिन आरोपित रुपये वापस नहीं कर रहा। थक-हारकर पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

लक्सर क्षेत्र के रायसी निवासी नरेंद्र कुमार ने कोतवाली रुड़की पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुछ महीने पहले उसकी मुलाकात कोतवाली रुड़की अंतर्गत आकाशदीप कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति से हुई थी। उसने बताया था कि उसकी अच्छी पहचान है। वह उसकी किसी विभाग में नौकरी लगवा सकता है। युवक आरोपित की बातों में आ गया।

आरोपित ने नौकरी की बात के लिए शुरू में 1.50 लाख रुपये लिए, लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी जब कुछ नहीं हुआ तो युवक रुपये वापस मांगे। कई बार चक्कर काटने पर उसने धीरे-धीरे करके एक लाख रुपये वापस कर दिए, लेकिन 50 हजार रुपये देने से इनकार कर दिया है। जब वह रुपये मांगने जाता, तो आरोपित उसे गालियां देता है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

दो लाख रुपये लेकर कर्मचारी गायब 

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के राजमार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप से एक सेल्समैन विक्की दो लाख, चार हजार रुपये की रकम लेकर फरार हो गया। 21 सितंबर को सेल्समैन को रुपया जमा कराने के लिए बैंक में भेजा गया था, लेकिन वह बैंक से वापस नहीं लौटा। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो आरोपित करीब पौने चार बजे घर से निकलकर जाते हुए देखा गया।

यह भी पढ़ें: किटी संचालिका ने आधा दर्जन महिलाओं के 19 लाख हड़पे Dehradun News

इसके बाद से उसका कोई पता नहीं है। उसका मोबाइल फोन भी बंद है। इस मामले में पेट्रोप पंप स्वामी अंकित कपूर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: झांसे में लेकर जाना ओटीपी नंबर, फिर खाते से साफ की इतनी रकम; जानिए

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।