Move to Jagran APP

25 लाख की लॉटरी निकलने का झांसा देकर किसान से ठगे 84 हजार रुपये

हरिद्वार में किसान से लॉटरी निकलने का झांसा देकर 84 हजार रुपये की ठगी को अंजाम दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Mon, 22 Jul 2019 07:51 PM (IST)
Hero Image
25 लाख की लॉटरी निकलने का झांसा देकर किसान से ठगे 84 हजार रुपये
रुड़की, जेएनएन। एक किसान को लॉटरी निकलने का झांसा देकर उससे 84 हजार रुपये ठग लिए। ठगी की यह रकम आरोपित ने अलग-अलग दिनों में खाते में जमा कराई थी। आरोपित फोन कर अब भी दस हजार की रकम मांग रहा है। पीड़ित ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के तांशीपुर गांव निवासी आसमोहम्मद किसान है। उसके पास कुछ दिन पहले एक फोन आया था। फोन करने वाले ने उसे बताया कि उनकी 25 लाख रुपये की लॉटरी लगी है। इसकी रकम भेजने के लिए उन्हें कुछ रकम खाते में जमा करानी होगी। इन औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद ही उसके खाते में लॉटरी की रकम भेजी जाएगी। आरोपित ने उसे बैंक का खाता नंबर भी दिया।

पीड़ित ने उसी दिन क्षेत्र के सलेमपुर स्थित एक नेट कैफे से उसके खाते में ऑनलाइन 10 हजार की रकम जमा करा दी। इसके बाद भी आरोपित बहाना बनाकर खाते में रकम जमा कराता रहा। किसान से 84 हजार रुपये लेने के बाद भी लॉटरी की रकम नहीं मिली। सोमवार को उसके मोबाइल पर फिर फोन आया और उसे लॉटरी की रकम भेजने के लिए दस हजार रुपये और मांगे।

जब किसान ने रकम देने से मना किया तो वह अभद्रता करने लगा। किसान ने गंगनहर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को मामले की तहरीर दी है। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि आरोपित अभी भी किसान को फोन कर ठगी का प्रयास कर रहा है। आरोपित नेट कॉलिंग कर रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: पुलिस के हत्थे चढ़ा ट्रांसफार्मर चोर गिरोह, 34 वारदातों का पर्दाफाश; ऐसे देते थे घटना को अंजाम

यह भी पढ़ें: किटी के नाम पर तीन करोड़ रुपये ठगे, तीन पर मुकदमा दर्ज Dehradun News

यह भी पढ़ें: बंधक संपत्ति बेच जीजा को लगाया 22 लाख का चूना Dehradun News

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।