फाइनेंस कंपनी के पूर्व कर्मचारियों की कारस्तानी, महिलाओं को लगाया पांच लाख का चूना
फाइनेंस कंपनी के छह कर्मचारी समूह से जुड़ी महिलाओं से पांच लाख की ठगी कर फरार हो गए। इसको लेकर फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ने गंगनहर पुलिस से शिकायत की है।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Fri, 27 Sep 2019 05:00 PM (IST)
रुड़की, जेएनएन। एक फाइनेंस कंपनी के छह कर्मचारी समूह से जुड़ी महिलाओं से पांच लाख की ठगी कर फरार हो गए। इसको लेकर फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ने गंगनहर पुलिस से शिकायत की है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल, दिल्ली की कैपिटल ट्रस्ट लिमिटेड नाम से एक फाइनेंस कंपनी है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के प्रीत विहार कॉलोनी में इसका कार्यालय है। इस फाइनेंस कंपनी से महिला समूह को लोन दिया जाता है। समूह से जुड़ी महिलाएं एक निश्चित धनराशि हर माह फाइनेंस कंपनी को जमा कराती है। करीब तीन माह पहले कंपनी ने महिला समेत छह कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। यह सभी कर्मचारी समूह से जुड़ी महिलाओं से रुपये एकत्रित कर कंपनी तक पहुंचाते थे। आरोप है कि कंपनी से निकाले गए कर्मचारियों ने समूह से जुड़ी महिलाओं से करीब पांच लाख की रकम इकट्ठा कर ली और फरार हो गए। जब कंपनी के अधिकारियों को इसका पता चला तो उनके पैर तले की जमीन खिसक गई। कंपनी के जिला मैनेजर रविंद्र कुमार ने शुक्रवार को गंगनहर कोतवाली पुलिस को मामले की तहरीर दी है। गंगनहर कोतवाली के एसएसआइ देवराज शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। ठगी करने वाले पूर्व कर्मचारियों को चिह्नित करने की कोशिश जारी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।