युवती की सरकारी नौकरी लगाने के नाम ठगे तीन लाख, मुकदमा दर्ज
सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। रकम वापस मांगने पर युवती के पिता को धमकी भी दी जा रही है।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Mon, 09 Dec 2019 06:17 PM (IST)
हरिद्वार, जेएनएन। देहरादून की युवती से सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। रकम वापस मांगने पर युवती के पिता को धमकी भी दी जा रही है। इस मामले में सिडकुल थाने में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
हरिद्वार जिले में ठगी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। कभी विदेश भेजने, कभी सरकारी नौकरी लगाने तो कभी इनाम निकलने समेत कई अन्य तरह के लालच देकर ठगी की जा रही है। ताजा मामला सिडकुल क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक अजबपुर देहरादून निवासी लाल बहादुर ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनका एक मकान सिडकुल हरिद्वार में भी है।कुछ दिन पहले पथरी क्षेत्र के दो लोगों से उनकी मुलाकात हुई थी। आरोप है कि दोनों लोगों ने उनकी बेटी की सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर तीन लाख रुपये ले लिए थे, लेकिन जब कई महीने बीतने के बाद भी उनकी बेटी की नौकरी नहीं लगी, तो उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे। आरोप है कि दोनों आरोपित रकम लौटाने के बजाय जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: दून के कारोबारी से 18 लाख रुपये की धोखाधड़ी में पूर्व मैनेजर गिरफ्तारकोर्ट ने सिडकुल थानाध्यक्ष को दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। इस पर पुलिस ने आरोपित प्रीत सिंह और दिनेश निवासीगण पथरी हरिद्वार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ सिडकुल प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।